Dungarpur News: डूंगरपुर जिले के चौरासी से बीएपी विधायक राजकुमार रोत द्वारा रामायण व श्री राम को काल्पनिक बताए जाने के बयान पर जनजाति धर्म संस्कृति सुरक्षा मंच ने विरोध जताया है.मंच ने डूंगरपुर एसडीएम को राज्यपाल के नाम ज्ञापन देकर धार्मिक भावनाओं को आहत करने पर विधायक रोत के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.


रामायण के सभी पात्रों को काल्पनिक बताया था


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जनजाति धर्म संस्कृति सुरक्षा मंच के पदाधिकारी सुभाष रोत ने बताया की डूंगरपुर जिले के चौरासी से बीएपी विधायक ने 24 जनवरी को भगवान श्रीराम व रामायण के सभी पात्रों को काल्पनिक बताया था.जबकि भगवान श्रीराम,माता सीता सहित हमारे पूर्वज है.उनके महान कार्यो के लिए वे हमारे आदर्श है.


हिंदू समाज की भावनाए आहत हुई हैं



उन्होंने कहा की विधायक राजकुमार रोत द्वारा हमारे भगवान को काल्पनिक बताने से हमारे सनातनी जनजाति हिंदू समाज व सम्पूर्ण हिन्दू समाज की भावनाए आहत हुई है.जनजाति धर्म संस्कृति सुरक्षा मंच विधायक के इस बयान का विरोध करता है.इधर जनजाति धर्म संस्कृति सुरक्षा मंच ने डूंगरपुर एसडीएम को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौपकर विधायक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.


 


ये भी पढ़ें- Rajasthan Politics: X पर पॉलिटिकल वॉर, राजेंद्र राठौड़ और गोविंद सिंह डोटासरा ने शायराना अंदाज में कसा तंज