Dungarpur news: राजस्थान के जल संसाधन मंत्री महेन्द्रजीत सिंह मालवीया एआईसीसी सदस्य दिनेश खोडनिया के साथ डूंगरपुर के दोवड़ा पंचायत समिति की ग्राम देवसोमनाथ पहुंचे.जहां पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और लोगों ने मंत्री मालवीया और एआईसीसी सदस्य दिनेश खोडनिया का स्वागत किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस मौके पर मंत्री मालवीया ने देवसोमनाथ में सोम नदी पर 17 करोड़ 18 लाख की लागत से बनने वाले एनिकट का शिलान्यास किया, तो वहीं सोम दाई नहर के जीर्णोद्धार कार्य का भी शिलान्यास किया.इस मौके पर मंत्री मालवीया ने एक आम सभा को भी संबोधित किया. अपने संबोधन में मंत्री मालवीया ने सरकार की योजनाओं व उपलब्धियों को गिनाया.


वहीं, जनता से आगामी विधानसभा चुनाव में फिर से कांग्रेस सरकार को जिताने का आव्हान किया.इधर अपने दौरे के दौरान रतनावाडा में भी मंत्री मालवीया ने 15 करोड़ 55 लाख की लागत से बनने वाले एनिकट का शिलान्यास किया.


ये भी पढ़ें- Jaipur: फटा अंडरवियर तो निकला सोना, विदेश से छुपाकर ला रहा था 5.15 kg गोल्ड पेस्ट, जयपुर एयरपोर्ट पर DRI ने पकड़ा