Dungarpur News : गुजरात की सूरत कोर्ट द्वारा राहुल गांधी को मोदी सरनेम मामले में 2 साल की सजा देने व राहुल गाँधी की सदस्यता खत्म करने के मामले में डूंगरपुर कांग्रेस पार्टी ने भी विरोध जताया है. डूंगरपुर विधायक गणेश घोगरा सहित कांग्रेसियों ने कलेक्ट्रेट तक रैली निकालकर प्रदर्शन किया. वही केंद्र सरकार का पुतला फूकते हुए जमकर नारेबाजी भी की. इस दौरान विधायक गणेश घोगरा ने भाजपा की केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए इसे मोदी सरकार का तानाशाही कदम बताया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मोदी सरनेम मामले में राहुल गांधी को 2 साल की सजा सुनाये जाने के बाद राहुल गांधी की संसद की सदस्यता खत्म कर दी गई है. इधर राहुल गाँधी की संसद की सदस्यता खत्म किये जाने से कांग्रेस पार्टी की ओर से देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहे है. इसी के तहत डूंगरपुर जिला मुख्यालय पर डूंगरपुर से कांग्रेस विधायक गणेश घोगरा के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने भी प्रदर्शन किया. कांग्रेसियों ने डूंगरपुर विधायक गणेश घोगरा के निवास से कलेक्ट्रेट तक विरोध रैली निकाली. विरोध रैली विधायक निवास से रवाना होकर विभिन्न मार्गो से होते हुए कलेक्ट्रेट पर पहुंची. जहां पर विधायक गणेश घोगरा के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. वही इस दौरान कांग्रेसियों ने केंद्र की भाजपा सरकार का पुतला फूंकते हुए नारेबाजी भी की. 


यह भी पढ़ें: Dungarpur News : डूंगरपुर में पुलिस कस्टडी में धोखाधड़ी के एक आरोपी ने खाया जहर, अस्पताल में भर्ती


इस मौके पर विधायक गणेश घोगरा ने केंद्र की भाजपा सरकार पर राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द किये जाने के मामले में जमकर निशाना साधते हुए इसे मोदी सरकार का तानाशाही कदम बताया है. उन्होंने कहा की कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के माध्यम से व संसद में आम आदमी की आवाज उठाने का काम कर रहे है. वही अडानी मामले में राहुल गाँधी लगातार संसद में जेपीसी की मांग कर रहे है. ये बात मोदी सरकार को रास नहीं आ रही है. मोदी सरकार का ये कदम लोकतंत्र की हत्या है.