Dungarpur news: डूंगरपुर में मानसून की दस्तक, बादलों की तेज गर्जना के साथ मूसलाधार बारिश
Dungarpur news: आज बुधवार को डूंगरपुर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. सुबह से ही आसमान में बादल मंडरा रहे हैं. जिसके बाद दोपहर में बिजली कड़कने के साथ ही बारिश का दौर शुरू हो गया.
Dungarpur news: डूंगरपुर जिले में सुबह से आसमान में बादल छाए रहे जिससे उमस का असर बढ़ गया और लोग परेशान रहे. लेकिन दोपहर के समय मौसम ने करवट ली और बादलों की तेज गर्जना के साथ ही मूसलाधार बारिश का दौर शुरू हो गया. इससे सड़को पर पानी बहने लगा. वही लोगो को भी दिनभर की गर्मी से राहत मिली.
मौसम विभाग की ओर से आज बुधवार को डूंगरपुर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. सुबह से आसमान में बादल मंडराए रहे. हालाकि कुछ समय के लिए धूप निकल आई. इससे दिन में गर्मी और उमस का असर रहा. लेकिन दोपहर 2 बजे बाद आसमान में घनघोर काले बादल छा गए. दिन में अंधेरा हो गया. आसमान में बादल गरजने लगे और बिजली कड़कने के साथ ही बारिश का दौर शुरू हो गया.
यह भी पढ़े- राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने निकाली बंपर भर्ती, आवेदन शुरू
तेज मूसलाधार बारिश की वजह से शहर में सड़को पर पानी बहने लगा. पुराने शहर की सड़को पर पानी दरिया की तरह बहने लगा. वही बारिश की वजह से दिनभर की गर्मी से बेहाल लोगो को राहत मिली. डूंगरपुर शहर से लेकर गांवों तक बारिश का ये दौर करीब आधे घंटे से चल रहा है. वही मानसून की पहली बारिश के बाद किसान और लोग खुश है. लोगो को इस बार अच्छी बारिश की उम्मीद है.