आसपुर- शेयर मार्केट के नाम पर युवक बना बेवकूफ, असली नोट के बदले चिल्ड्रेन बैंक के नोट से की ठगी
Dungarpur news: डूंगरपुर जिले के आसपुर थाना क्षेत्र में अजमेर निवासी एक युवक से शेयर मार्केट में मुनाफे के नाम पर 50 हजार की ठगी का मामला सामने आया है. युवक की दोस्ती इंस्ट्रग्राम पर उसकी दोस्ती बांसवाडा निवासी अंकित से हुई थी.
Dungarpur news: डूंगरपुर जिले के आसपुर थाना क्षेत्र में अजमेर निवासी एक युवक से शेयर मार्केट में मुनाफे के नाम पर 50 हजार की ठगी का मामला सामने आया है. युवक से 50 हजार की राशी लेकर बांसवाडा निवासी दो बदमाश युवकों ने पीडित युवक को उसके बदले 3 लाख के चिल्ड्रेन बैंक के नोटों का पेकेट देकर फरार हो गए. बता दें कि पीड़ित युवक की सोश्ल मीडिया से बदमाशो से दोस्ती हुई थी. पुलिस ने युवक की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है .
क्या है मामला
डूंगरपुर जिले के आसपुर थाने के सब इंस्पेक्टर भवानी शंकर ने बताया कि अजमेर निवासी भूपेन्द्र सिंह ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि इंस्ट्रग्राम पर उसकी दोस्ती बांसवाडा निवासी अंकित से हुई थी. अंकित ने उसे शेयर मार्केट में पैसा लगाकर डेढ़ दुगुना करने का लालच दिया था. इस पर भूपेन्द्र अंकित के झांसे में आ गया. जिसके चलते अंकित ने उसे बुधवार को आसपुर बुलाया जिस पर भूपेन्द्र 50 हजार की राशी लेकर आसपुर आया .
इस दौरान अंकित और एक अन्य युवक बाइक पर आए और भूपेन्द्र से 50 हजार की राशी ले ली. वही उसके बदले 3 लाख रुपए बताकर एक पेकेट दिया और आगे जाकर खोलने के लिए कहा. इधर, जब भूपेन्द्र ने आगे जाकर पैकेट खोला तो उसमे चिल्ड्रेन बैंक के नोट थे. जिस पर भूपेन्द्र को अपने साथ ठगी का पता चला. वहीं अपने साथ ही घटना को लेकर उसने जलेद आसपुर थाना पुलिस में मामला दर्ज करवाया. जहां पुलिस ने पीडित की रिपोर्ट पर जांच शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ेंः
तूफान बिपरजॉय की वजह से 15 हजार से ज्यादा लोग शिफ्ट, प्रभावी इलाकों का सीएम गहलोत ने किया हवाई सर्वे
जोधपुर: फिल्मी स्टाइल में हुई पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़, टायर पंचर, गोलियां चली, जानिए पूरा मामला