Dungarpur News: डूंगरपुर जिले की सागवाड़ा थाना पुलिस ने एक फाइनेंस कंपनी में गबन के मामले में फरार चल रहे ब्रांच मैनेजर व कलेक्शन एजेंट को गिरफ्तार कर लिया है.आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 5 लाख 43 हजार की राशि भी बरामद की है.आरोपियों ने फाइनेंस की किश्तों का कलेक्शन करके कंपनी में जमा नहीं करवाई थी और उसका गबन कर लिया था.इधर पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.


गबन करके फरार हो गए हैं


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा थानाधिकारी प्रभुलाल ने बताया की एक अप्रैल को फाइनेंस कंपनी के डिविजनल मैनेजर दिनेश पुत्र मांगीलाल गुर्जर ने रिर्पोट दर्ज करवाई थी.रिपोर्ट में बताया था की सागवाड़ा ब्रांच का मैनेजर हरीश सूर्यवंशी पुत्र मोहनलाल व कलेक्शन एजेंट जितेन्द्र पुत्र योगेश बारोड़ ने लोगों ने फाइनेंस की किश्तों का कलेक्शन तो किया लेकिन कलेक्शन के बाद  5 लाख 46 हजार 110 रुपए की राशि को कंपनी में जमा नहीं करवाया और गबन करके फरार हो गए हैं.


आरोपियों की तलाश शुरू 


जिस पर सागवाड़ा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर किया और आरोपियों की तलाश शुरू की.पुलिस की टीम ने दोनों आरोपियों को मध्यप्रदेश में जाकर पकड़ा और थाने पर लाकर मैनेजर हरीश व एजेंट जितेंद्र को गिरफ्तार किया.वहीं, पुलिस ने उनके कब्जे से गबन की गई 5 लाख 43 हजार की राशी भी बरामद की है.इधर पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है.


ये भी पढ़ें- Bhilwara news: कांग्रेस पूर्व विधायक विवेक धाकड़ की मौत के बाद बवाल, बीवी-बेटी ने लगाए ये गंभीर आरोप