Dungarpur news: राजस्थान राजस्व सेवा परिषद ने किया प्रदर्शन, लंबित मांगो को लेकर दिया ज्ञापन
Dungarpur news: राजस्थान राजस्व सेवा परिषद की ओर से समझोते में शामिल विभिन्न लंबित मांगो को लेकर डूंगरपुर तहसील सहित अभी तहसील स्तर पर धरना प्रदर्शन किया गया. इस मौके पर राजस्व सेवा परिषद ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा.
Dungarpur news: डूंगरपुर जिले में राजस्थान राजस्व सेवा परिषद की ओर से पटवारी, गिरदावर, नायब तहसीलदार व तहसीलदारों की विभिन्न लंबित मांगो को लेकर डूंगरपुर तहसील सहित अभी तहसील स्तर पर धरना प्रदर्शन किया गया. इस मौके पर राजस्व सेवा परिषद ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा. ज्ञापन में राजस्व सेवा परिषद ने अक्टूबर 2021 में उनकी मांगो को लेकर हुए समझोतों को क्रियान्वयन करने की मांग की है. जिसके तहत जिले के कानूनगो संघ जिला अध्यक्ष चिराग जैन व जिला पटवार संघ के जिला अध्यक्ष खेमेश्वर जोशी के नेतृत्व में पटवारी व अन्य राजस्व अधिकारी डूंगरपुर तहसील कार्यालय के बाहर एकत्रित हुए.
वहीं अपनी लंबित मांगो को लेकर प्रदर्शन किया. इस मौके पर कानूनगो संघ जिला अध्यक्ष चिराग जैन ने बताया कि राजस्व सेवा परिषद व राज्य सरकार के बीच 4 अक्टूबर 2021 को पटवारी, गिरदावर, नायब तहसीलदार व तहसीलदारों की विभिन्न मांगो को लेकर समझोता हुआ था. लेकिन आज तक उन समझोतों का क्रियान्वयन सरकार की ओर से नहीं किया गया है. ऐसे में राजस्थान राजस्व सेवा परिषद में रोष व्याप्त है. इधर प्रदर्शन के बाद राजस्थान राजस्व सेवा परिषद ने एडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा.
ये भी पढ़ें- सरपंचों ने गहलोत सरकार को दिया बड़ा झटका! महंगाई राहत कैंप से पहले की 'तालाबंदी'
ज्ञापन में राजस्व सेवा परिषद ने नायब तहसीलदार का पद शत प्रतिशत पदोन्नति पर घोषित करने, सीधी भर्ती के आरटीएस को सीधे तहसीलदार पद पर संस्थित करने, तहसीलदार सेवा पद के 50 फीसदी पदोन्नति से और 50 फीसदी सीधी भर्ती से करने, पटवारी, भू अभिलेख निरीक्षक, नायब तहसीलदार व तहसीलदार के कैडर का पुनर्गठन कर नवीन पद सृजित करने, पटवारी व भू अभिलेख निरीक्षको के लिए स्थायी स्थानान्तरण नीति बनाने, पटवारी, भू अभिलेख निरीक्षक, नायब तहसीलदार व तहसीलदार का वेतनमान का पुनर्निर्धारण करने सहित अन्य समझोतों को क्रियान्वयन करने की मांग की है.
ये भी पढ़ें- पेपर लीक मामले में अब धरा गया RPSC मेंबर का बेटा और टीचर दोस्त, पढ़ें पूरी कहानी