Dungarpur News: डूंगरपुर जिले में पुलिस लाइन में आज सोमवार को पुलिस स्मृति दिवस मनाया गया.  एसपी मोनिका सेन, एएसपी अशोक कुमार समेत समेत पुलिसकर्मियों ने सालभर में शहीद हुए पुलिस के अधिकारियों ओर जवानों की शहादत को नमन किया. वहीं हवाई फायर के साथ मौन श्रद्धांजलि दी गई. पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस स्मृति दिवस को लेकर पुलिस लाइन में कार्यक्रम आयोजित किया. एसपी मोनिका सेन को सबसे पहले गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके बाद पुलिस ने एसपी ने परेड का निरीक्षण किया. एसपी मोनिका सेन ने देशभर में सालभर में शहीद हुए 290 पुलिस अधिकारियों, जवानों के नाम को पढ़ते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी गई.


इसके बाद एसपी, एएसपी अशोक कुमार समेत सभी पुलिस अधिकारियों ने शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. वही 2 मिनट का मौन रखकर उनकी शहादत को नमन किया. इसके बाद पुलिस गार्ड ने हवाई फायर के साथ ही उन्हीं शहादत को याद किया.


इसके बाद एसपी समेत पुलिस अधिकारियों ने पुलिस शहीद दिवस को लेकर पौधरोपण किया. एसपी ने पौधा लगाया और पानी देकर पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश दिया गया.