Dungarpur: राज्यमंत्री डॉ शंकर यादव का दौरा, गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर को लेकर ली बैठक
राज्य अनुसूचित जाति विकास निगम के अध्यक्ष (राज्यमंत्री दर्जा) डॉ. शंकर यादव डूंगरपुर जिले के दौरे पर है. अपने दौरे के दौरान राज्यमंत्री डॉ शंकर यादव ने जिला परिषद सभागार में शांति एवं अहिंसा विभाग तथा महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति की बैठक ली.
Dungarpur news: राज्य अनुसूचित जाति विकास निगम के अध्यक्ष (राज्यमंत्री दर्जा) डॉ. शंकर यादव डूंगरपुर जिले के दौरे पर है. अपने दौरे के दौरान राज्यमंत्री डॉ शंकर यादव ने जिला परिषद सभागार में शांति एवं अहिंसा विभाग तथा महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति की बैठक ली. बैठक में उपखंड स्तरीय गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर की तैयारियों पर चर्चा की गई.
ये भी पढ़ें- Dholpur : खेत विवाद को लेकर दो पक्षों में झगड़ा, सुलझाने गए तो कांटों में फसी बाइक
डूंगरपुर जिले की शांति एवं अहिंसा विभाग तथा महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति की बैठक जिला परिषद सभागार में आयोजित हुई . राज्यमंत्री डॉ शंकर यादव के मुख्य आतिथ्य में हुई बैठक में पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा, जिला कलेक्टर लक्ष्मी नारायण मंत्री भी मौजूद रहे . बैठक में उपखंड स्तरीय गांधी दर्शन शिविर की रूपरेखा और इसकी आयोजना पर चर्चा करते हुए महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति की संयोजक उर्मिला अहारी ने बताया कि जिले के सभी उपखंड पर 30 जून तक उपखंड स्तरीय गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन होगा. प्रत्येक उपखंड स्तरीय शिविर में 100 महिला, 100 पुरूष और 100 युवाओं को सम्मिलित किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- IPL की तर्ज पर बौंली प्रीमियर लीग का शुभारंभ, बामनवास विधायक रहे मौजूद
शिविरों के माध्यम से युवा पीढ़ी को गांधीजी के जीवन चरित्र और उनके जीवन दर्शन से वाकिफ करवाया जाएगा. इधर बैठक को संबोधित करते हुए राज्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि इन दिनों पूरे राज्य में महंगाई राहत कैंप आयोजित हो रहे हैं और इनके मूल में गांधी दर्शन है. जिस तरह गांधीजी ने समाज में अंतिम पायदान पर खडे व्यक्ति को ध्यान में रखकर कोई भी फैसला करने की सीख दी थी. इसी तर्ज पर राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गरीब, दलित और वंचितों को बचत, राहत और बढ़त का लाभ दिलाने के लिए महंगाई राहत कैंप आयोजित किए जा रहे हैं.