Dungarpur News: एडीएम के सरकारी निवास में चंदन के पेड़ की चोरी, मौके से फरार हुए चोर
Dungarpur News: डूंगरपुर जिले के कोतवाली थानांतर्गत शहर के नेहरू पार्क के पास स्थित एडीएम के सरकारी आवास से चंदन का पेड़ चोरी होने का मामला सामने आया है. चोरों ने चन्दन के दो पेड़ो को आरी से काटा वही एक पेड़ को मौके पर छोड़ चंदन के दूसरे पेड़ को चुरा कर फरार हो गए. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
Dungarpur News: डूंगरपुर जिले के कोतवाली थानांतर्गत शहर के नेहरू पार्क के पास स्थित एडीएम के सरकारी आवास से चंदन का पेड़ चोरी होने का मामला सामने आया है. चोरों ने चन्दन के दो पेड़ो को आरी से काटा वही एक पेड़ को मौके पर छोड़ चंदन के दूसरे पेड़ को चुरा कर फरार हो गए. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
मामले के अनुसार नेहरू पार्क के निकट स्थित अतिरिक्त जिला कलेक्टर दिनेश धाकड़ के सरकारी आवास में चंदन के पेड़ चोरी की वारदात हुई है. सुबह उठने पर आवास परिसर में चंदन के दो पड़े कटे हुए थे, जिसमें एक पेड को चोर चोरी कर लेने में सफल हुए.
वहीं कटा हुए दूसरा पेड़ को छोड़कर भाग खड़े हुए. इधर सूचना मिलने पर मौके कोतवाली पुलिस और वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे. चोरो ने चंदन के पेड़ को काटने के लिए आरी का उपयोग किया. इधर पुलिस आसपास के सीसीटीवी फूटेज से चंदन पेड़ चोरी करने वाले बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है.