Dungarpur news: मौज और शोक पूरा करने के लिए करता थे चोरी, वाहन चालको से करते थे लूट पात
Dungarpur news today: डूंगरपुर जिले की धम्बोला थाना पुलिस ने झाफरा मोड़ पर रात्रि में पथराव कर वाहन चालको से लूट के मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वही आरोपियों के कब्जे से एक ईको कार भी जब्त की है पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही.
Dungarpur news: डूंगरपुर जिले के सीमलवाडा पुलिस उपाधीक्षक रामेश्वर लाल ने बताया कि पुचियावाडा निवासी ईश्वर पुत्र मावजी मीणा ने 22 जुलाई को रिपोर्ट दी थी रिपोर्ट में बताया था कि 21 की रात को वह ट्रक लेकर अहमदाबाद से सागवाडा जाने के लिए निकला था. इस दौरान धम्बोला थाना क्षेत्र के झाफरा मोड़ पर एक ईको कार से 5 बदमाश पाइप व लट्ठ लेकर सड़क पर आये और ट्रक के आगे आकर रुकवा दिए वही ट्रक रुकने पर सभी बदमाश केबिन में घुस गए और शराब के लिए पैसे मांगने लगे.
और उससे मारपीट की वही शराब के लिए पैसे देने से मना करने पर जबरदस्ती जेब से नगदी व आधार कार्ड ले लियावही ट्रक के शीशे फोड़ दिएवही इसके बाद बदमाशो ने पीछे आ रही दो कारो पर भी पथराव किया और ईको कार में फरार हो गएइधर पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कीइधर आज सुचना मिली की उक्त बदमाश इको गाडी लेकर घूम रहे है और गुजरात की तरफ जाने वाले है जिस पर पुलिस ने मांडली में नाकेबंदी शुरू की.
इस दौरान नाकेबंदी को देखकर बदमाश गाडी को घुमाकर भागने लगे लेकिन पुलिस ने पीछा करके उन्हें पकड लिया इको कार में 5 लोग सवार थे पुलिस ने पांचो को हिरासत में लिया और गाड़ी को जब्त करके थाने लेकर आये जहा पांचो युवको ने घटना को करना स्वीकार किया जिस पर पुलिस ने गंधवा निवासी 26 लाला उर्फ़ प्रेमशंकर तराल, 26 वर्षीय जीवा पुत्र अर्जुन अहारी, 20 वर्षीय अशोक पुत्र गोपाल कोटेड, 23 वर्षीय विनोद पुत्र बापूलाल रोत और 20 वर्षीय विपिन पुत्र वीरचंद रोत को गिरफ्तार किया इधर पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया की मौज शोक पूरा करने के लिए वे वारदातों को अंजाम देते थे.
यह भी पढ़े- बाड़मेर में 19 साल के युवक को दिल दे बैठी 4 बच्चों की मां, उठाया ये बड़ा कदम कि डर के मारे भाग गया प्रेमी