Dungarpur News: मतदान को लेकर उत्साह, नाव में बैठकर मतदान करने पहुंचे मतदाता
Dungarpur News: डूंगरपुर जिले मे चौरासी विधानसभा उपचुनाव के तहत मतदान चल रहा है. मतदान को लेकर अलग अलग रंग देखने को मिल रहे है.
Dungarpur News: डूंगरपुर जिले मे चौरासी विधानसभा उपचुनाव के तहत मतदान चल रहा है. मतदान को लेकर अलग अलग रंग देखने को मिल रहे है. चौरासी विधानसभा क्षेत्र के सलाखड़ी गांव में कडाना बेक वाटर क्षेत्र में टापू पर बसे मतदाता नाव में बैठकर बूथ पर मतदान करने पहुंचे और लोकतंत्र के महोत्सव में अपनी भागीदारी निभाई.
डूंगरपुर जिले के चौरासी विधानसभा क्षेत्र का सलाखड़ी गांव गुजरात के कडाणा बांध के बैक वाटर टापू पर स्थित है. जहां 129 वोटर्स है. टापू पर बसे गांव के लोगो का मतदान केंद्र बैक वाटर के किनारे पर है. नाव में बैठकर मतदाता अपने मतदान केंद्र तक पहुंच रहे है.
सलाखडी टापू के दूसरी तरफ गुजरात राज्य की सीमा लगती है. सलाखडी के साथ ही मेडिटेंबा भी टापू पर है. ये लोग नाव में बैठकर पानी के रास्ते किनारे पर ही स्थित सलाखड़ी गांव के सरकारी स्कूल मतदान केंद्र पर पहुंच रहे हैं.
टापू पर रहने ओर सुविधाओं से वंचित रहने के बाद भी लोगों में मतदान को लेकर जबर्दस्त उत्साह है. गांव के लोग अपने छोटे मोटे काम के लिए भी नाव के जरिए भी गांव आते है और फिर नाव से ही वापस जाते है. गांव के कुछ लोगो के पास बाइक भी है. वे लोग बाइक को भी नाव में रखकर किनारे आते है.