Dungarpur News: राजस्थान के डूंगरपुर जिले में उपचुनाव के तहत चौरासी विधानसभा सीट पर फाइनल 74.34 फीसदी मतदान हुआ है. हालाकि 11 माह पहले हुए विधानसभा चुनाव के मुकाबले इस उपचुनाव में वोटिंग पर्सेंटेज गिर गया है. उपचुनाव में 7.42 पर्सेंट वोटिंग में कमी आई है. 2023 के विधानसभा चुनाव में चौरासी में रिकॉर्ड 81.76 पर्सेंट वोटिंग हुई थी. इधर इसका असर परिणामों पर भी देखने को मिलेगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- Naresh Meena slap incident: एक थप्पड़ ने टोंक को बनाया छावनी, फेसबुक लाइव पर...



निर्वाचन विभाग की ओर से बुधवार देर रात को वोटिंग पर्सेंट की फाइनल रिपोर्ट जारी की गई. चौरासी विधानसभा में कुल 10 कैंडिडेट मैदान में थे, जिसके लिए 2 लाख 55 हजार 375 मतदाताओं को मतदान करना था. बुधवार को वोटिंग में 1 लाख 89 हजार 858 वोट गिरे. जो कुल वोटर का 74.34 पर्सेंट है. जबकि 2023 के विधानसभा चुनावों पर नजर दौड़ाए, तो यहां 81.76 पर्सेंट की रिकॉर्ड वोटिंग हुई थी.



लेकिन 11 महीने में ही राजकुमार रोत के सांसद बनने से उपचुनाव में 7.42 पर्सेंट की वोटिंग कम हो गई. इसका असर चुनाव के परिणाम पर पड़ने का आंकलन लगाया जा रहा है. 2023 विधानसभा चुनाव में राजकुमार रोत ने 69 हजार से ज्यादा के रिकॉर्ड अंतर से भाजपा के सुशील कटारा को हराया था. वोटिंग पर्सेंटेज में कमी की वजह से हार जीत के अंतर में भी काफी फर्क पड़ने की संभावना जताई जा रही है.



पुरुष ने 74.41 और महिलाओं ने 74.28 पर्सेंट वोट किया. 1 लाख 30 हजार 647 पुरुष वोटर्स हैं. जिसमें से 97 हजार 212 वोट पड़े. महिला वोटर्स की संख्या 1 लाख 24 हजार 727 है जिसमें से 92 हजार 645 वोट पड़े. साथ ही एक ट्रांसजेंडर ने भी मतदान किया. चौरासी उपचुनाव मे बरूनाडा बूथ में सबसे ज्यादा 91.81 पर्सेंट की रिकॉर्ड वोटिंग हुई है. यहां 218 वोट पड़े हैं. वहीं गवर्मेंट सीनियर सेकंडरी स्कूल बांकडा (राइट पार्ट) मतदान केंद्र में सबसे कम 56.81 पर्सेंट वोटिंग हुई है.