Dungarpur: अवैध संबंधों को लेकर ताना मारा तो पत्थर से सिर कुचल कर की हत्या
Dungarpur News: डूंगरपुर जिले की धम्बोला थाना पुलिस ने पीठ के सलारेश्वर मंदिर के पास सड़क किनारे युवक के शव के मामले का खुलासा कर दिया है. पलिस ने बताया कि अवैध संबंधों और उन सम्बंधो को लेकर ताना मारने के चलते हत्या की गई थी.
Dungarpur, Chaurasi: डूंगरपुर जिले की धम्बोला थाना पुलिस ने 6 फरवरी को पीठ के सलारेश्वर मंदिर के पास सड़क किनारे पत्थरो में मिले युवक के शव के मामले का खुलासा कर दिया है. अवैध संबंधों व उन सम्बंधो को लेकर ताना मारने के चलते हत्या की गई थी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मृतक के बेटे व आरोपी की पत्नी के बीच अवैध संबंध थे. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
डूंगरपुर जिले के धम्बोला थाने के थानाधिकारी हजारीलाल मीणा ने बताया कि 6 फरवरी को पीठ से सरथुना रोड पर पीठ सलारेश्वर मंदिर के पास एक युवक का शव पत्थरो में पड़ा हुआ था . उसके शरीर पर कई जगह चोंट के निशान थे. पुलिस ने युवक की पहचान भंडारी निवासी मणिलाल (35) पुत्र रणछोड़लाल डामोर के रूप में की थी. मामले में पुलिस ने एसएफएल व डॉग स्क्वायड टीम की मदद से साक्ष्य जुटाए .
वहीं मामले की जांच के लिए सीआई हजारीलाल मीणा के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल विद्याशंकर, कांस्टेबल लोकेंद्र सिंह, कानसिंह, जीतमल व युवराज सिंह की टीम का गठन किया गया. इधर टीम ने कस्बे में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले व मणिलाल को किसके साथ अंतिम बार देखा गया इन सभी एंगल पर अपनी तफ्तीश शुरू की. इधर जांच के दौरान मृतक मणिलाल के गांव के ही पोपट पुत्र भीखा डामोर पर पुलिस को संदेह हुआ. जिस पर पुलिस ने उसे डिटेन किया और पूछताछ की . सख्ती से की गई पूछताछ में पोपट ने मणिलाल की हत्या करना कबूल किया. जिस पर पुलिस ने आरोपी पोपटलाल को गिरफ्तार किया.
अवैध संबंध व ताना मारने के चलते की हत्या
इधर पुलिस पूछताछ में आरोपी पोपटलाल ने बताया कि मृतक मणिलाल के बेटे से आरोपी पोपटलाल की पत्नी के अवैध संबंध थे. जिसके चलते करीब एक साल पहले मृतक मणिलाल का बेटा उसकी पत्नी को भगाकर ले गया था. वहीं दोनों के वापस आने पर आरोपी पोपटलाल की पत्नी उसे छोड़कर पीहर चली गई थी. इधर आरोपी ने बताया कि 5 फरवरी को मणिलाल व पोपटलाल ने साथ मे शराब पी थी. इस दौरान शराब के नशे में मणिलाल ने पोपटलाल को उसकी पत्नी व बेटे के अवैध संबंधों का ताना मारा था और गाली गलौच की थी. इसी बात को लेकर आवेश आने पर उसकी पत्थर मार कर हत्या कर दी थी. इधर पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.