साइबर सेल की मदद से डूंगरपुर पुलिस ढूढे 43 खोये मोबाइल, खिल उठे लोगों के चेहरे
Dungarpur news: डूंगरपुर जिले की पुलिस की साइबर सेल की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है. साइबर सेल ने डूंगरपुर जिलेभर में खोये या चोरी हुए लोगो के मोबाइल को बरामद करते हुए उनके मालिको को लौटाया है.
Dungarpur news: डूंगरपुर जिले की पुलिस की साइबर सेल की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है. साइबर सेल ने डूंगरपुर जिलेभर में खोये या चोरी हुए लोगो के मोबाइल को बरामद करते हुए उनके मालिको को लौटाया है. डूंगरपुर एसपी ऑफिस में एसपी कुंदन कंवरिया ने बरामद 43 मोबाईल में से 25 मोबाइल को उनके मालिको को वितरित किये है. वही अन्य मोबाइल को भी जल्द उनके मालिको को लौटाया जाएगा.
डूंगरपुर जिले के जिला पुलिस अधीक्षक कुंदन कंवरिया ने बताया कि डूंगरपुर जिले में अलग-अलग थानों में मोबाइल गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज हुई थी. जिसके बाद एसपी कंवरिया ने डूंगरपुर पुलिस की साइबर सेल को इन मोबाइल बरामदगी के लिए एक विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए. एसपी से मिले निर्देशों के बाद डूंगरपुर साइबर सेल ने अलग-अलग थानों से 150 मोबाइल गुमशुदगी की रिपोर्ट मंगवाई और उनकी बरामदगी के प्रयास शुरू किये.
इस दौरान साइबर सेल ने अनुसन्धान करते हुए राजस्थान, मध्य प्रदेश व गुजरात के कई जिलो में दबिश देते हुए गुमशुदा हुए चालु मोबाइल की लोकेशन के आधार पर उन्हें बरामद किये. इस दौरान साइबर सेल ने कुल 43 मोबाइल बरामद किये. जिनकी कीमत करीब 6 लाख रुपए है. इधर एसपी कुंदन कंवरिया ने बताया कि बरामद मोबाइल व उनके मालिको का वेरिफिकेशन करवाया.
इसके बाद 43 में से 25 मोबाइल के मालिको का वेरिफिकेशन होने के बाद सभी को आज एसपी ऑफिस बुलाया गया. जहां पर एसपी कुंदन कंवरिया ने 25 मोबाइल मालिको को उनके खोये हुए मोबाइल वापस लौटाए गए. एसपी कुंदन कंवरिया ने बताया कि बरामद शेष मोबाइल को भी जल्द ही उनके मालिको को लौटाए जायेंगे वही इसके साथ ही अन्य गुमशुदा मोबाइलों की भी बरामदगी के प्रयास किये जा रहे है.
ये भी पढ़ें..
सचिन पायलट को हनुमान बेनीवाल की नसीहत, कुछ करना है तो दिल्ली जा कर आलाकमान को बताओ
गहलोत को पायलट का जवाब, 32 सलाखों के पीछे जो बिना हड्डी की जीभ है उसे संभाल कर उपयोग करना चाहिए