Dungarpur News: राजस्थान के जिला डूंगरपुर के आसपुर इलाके में साबला थाना पुलिस के द्वारा बीती रात को अवैध बजरी खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करने का मामला सामने आया है. मामले में आगे की अग्रिम कार्रवाई खनिज विभाग की ओर से की जाएगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़े: माउंट आबू का तापमान कई दिनों से लगातार 0.0 डिग्री पर, ठंड से बचने के लिए लोग कर रहे ये काम


पूरी खबर
डूंगरपुर जिले की साबला थाना पुलिस ने बीती रात अवैध बजरी खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने बेणेश्वर धाम पर सोम नदी के पेटे में बजरी के हो रहे अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 5 जेसीबी मशीन और 6 ट्रेक्टर ट्राली को जब्त किया गया है. घटना स्थल पर पुलिस को देखकर खनन कर रहे लोग फरार हो गए.


अवैध गतिविधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा 
डूंगरपुर जिले के साबला थानाधिकारी मोहम्मद रिजवान ने बताया कि जिले में एसपी कुंदन कवरिया की ओर से अवैध गतिविधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत बीती रात को मुखबिर जरिए बेणेश्वर धाम क्षेत्र में सोम नदी के पेटे में बजरी के अवैध खनन की सूचना मिली.


यह भी पढ़े: कम बजट में बनाए आपनी शादी को रॉयल और खास, डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए है परफेक्ट जगह 


जेसीबी मशीनों और ट्रेक्टर-ट्रॉलीयों को जब्त कर लिया
सूचना मिलने पर साबला थाना पुलिस ने मौके पर जाकर दबिश दी. इस दौरान नदी के पेटे में खनन कर रहे लोग पुलिस को देखकर फरार हो गए. पुलिस ने मौके पर जाकर देखा तो बजरी खनन के लिए 5 जेसीबी की मशीन लगी हुई थी. इसके साथ ही मौके पर बजरी परिवहन के लिए 6 ट्रेक्टर-ट्रॉली खड़ी थी. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए जेसीबी मशीनों और ट्रेक्टर-ट्रॉलीयों को जब्त कर लिया और थाने में लेकर आ गए.


अग्रिम कार्रवाई खनिज विभाग की ओर से
वहीं घटने के बाद साबला थाना पुलिस ने खनिज विभाग को मामले की जानकारी दी है. ऐसे में मामले में अग्रिम कार्रवाई खनिज विभाग की ओर से नियमानुसार की जाएगी. और खनिज विभाग के नियम के अनुसार जुर्माना वसूलने की प्रक्रिया भी की जाएगी. 


यह भी पढ़े: सर्दीयो के मौसम में खाएं यह स्पेशल मूली और हरी चटनी, फायदे जान कर हो जाएंगे हैरान