Dungarpur: कोतवाली थाना क्षेत्र में बीती रात कलाल घाटा के पास एक युवक को स्कूटी ने पीछे से टक्कर मार दी, हादसे में युवक की डूंगरपुर जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई. युवक अपने  रिश्तेदार से मिलकर अपने घर लौट रहा था. पुलिस ने स्कूटी को जब्त कर चालक को भी हिरासत में ले लिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढे़ं- Gold-Silver Price Update: दिवाली से पहले सोना-चांदी खरीदने का शानदार मौका, जानिए आज का ताजा भाव


डूंगरपुर जिले केकोतवाली थाने के थानाधिकारी सुरेंद्र सोलंकी ने बताया की अमरपुरा निवासी दलजी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है. रिपोर्ट में  दलजी डिंडोर ने बताया की उसका 22 वर्षीय बेटा अनिल डिंडोर शुक्रवार रात को अपने रिश्तेदार से मिलने कलाल घाटा गया था. वहां से अनिल डिंडोर पैदल घर आने के लिए निकला था. कलाल घाटा के पास गाड़ी का इंतजार कर रहा था. उसी दौरान पीछे से आई एक तेज रफ्तार स्कूटी ने उसे टक्कर मार दी.


हादसे में अनिल गंभीर रूप से घायल हो गया और उसके शरीर पर कई जगह चोटें आईं. हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. वहीं गंभीर हालत में अनिल को डूंगरपुर जिला अस्पताल लेकर आए. जहां उसे भर्ती करवाया गया लेकिन इलाज के दौरान अनिल की मौत हो गई. घटना की सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस जिला अस्पताल पहुंची. पुलिस ने शव को अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया. शनिवार को पुलिस ने डूंगरपुर जिला अस्पताल की मोर्चरी में शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया. वहीं, मृतक के पिता की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. इसके साथ ही पुलिस ने  स्कूटी को जब्त करते हुए चालक को भी हिरासत के ले लिया है.


Reporter- Akhilesh Sharma