Suicide Case: चौरासी में रात को परिवार के साथ सोई थी महिला, सुबह खेत में फंदे से लटका मिला शव!
डूंगरपुर जिले के रामसागड़ा थाना क्षेत्र के गामड़ी अहाड़ा गांव में एक महिला ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. महिला का शव उसके घर से कुछ ही खेत में पेड़ से फंदे पर लटका हुआ मिला है, आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है, पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है.
चौरासीः डूंगरपुर जिले के रामसागड़ा थाने के थानाधिकारी अमृतलाल मीणा ने बताया की केसर पुत्र देवा मीणा निवासी गामड़ी अहाड़ा ने रिपोर्ट दी है, रिपोर्ट में केसर मीणा ने बताया है की उसकी पत्नी 40 वर्षीय बदी मीणा और परिवार के लोगों ने रात को खाना खाया था. सोने चले गए थे. गुरुवार सुबह करीब 4 बजे उठने के बाद बदी कही चली गई थी.
इसके बारे में उसने किसी को नही बताया था. सुबह जब पति केसर मीणा उठा तो पत्नी बदी घर पर मौजूद नहीं थी. जिसकी केसर ने काफी तलाश की घर ओर आसपास खोजने पर भी वह कही नहीं मिली. वहीं, केसर ने घर से कुछ ही दूर खेत में सागवान के पेड़ से बदी का शव रस्सी के फंदे पट लटका हुआ देखा.
घटना के बाद गांव में सनसनी फेल गई और लोग एकत्रित हो गए. इधर परिजनों ने मामले की सूचना रामसागड़ा थाना पुलिस को दी. सूचना पर रामसागड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची. घटना की जानकारी लेने के बाद शव को डूंगरपुर जिला अस्पताल लेकर आए और शव को मोर्चरी में रखवाया. इधर पुलिस ने जिला अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया.
फिलहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस ने मृतका के पति की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, मृतका के 3 लडकिया और 2 लड़के है. जिसमे से 1 लड़की और एक लड़के की शादी हो गई है.
रिपोर्टर- अखिलेश शर्मा
ये भी पढ़ें- कोटा में सोयाबीन की खराब फसल देख किसान को आया हार्ट अटैक, खेत में गिरने के बाद नहीं उठपाया, कर्ज से था परेशान