Rajasthan News: डूंगरपुर जिले के फलोज में स्थित स्वामी विवेकानंद नेत्रहीन विशेष आवासीय स्कूल को चलाने वाली संस्था के रजिस्ट्रेशन का नवीनीकरण नहीं होने से वहां रहकर पढ़ने वाले नेत्रहीन विद्यार्थियों के सामने भूखे मरने की नौबत आ गई है. वहीं, स्टाफ को भी वेतन नहीं मिल रहा है. इधर परेशान नेत्रहीन विद्यार्थियों व स्टाफ ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया. वहीं, कलेक्टर को ज्ञापन देकर राहत दिलाने की मांग की है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


नहीं हो पाया संस्था के रजिस्ट्रेशन का नवीनीकरण
स्वामी विवेकानंद नेत्रहीन विशेष आवासीय स्कूल के शिक्षक ने बताया कि नेत्रहीन विशेष आवासीय स्कूल को चलाने वाली संस्था का पीडब्ल्यूडी रजिस्ट्रेशन एक जुलाई 2023 को समाप्त हो गया था. वहीं, संस्था ने 12 अप्रैल 2023 को ही नवीनीकरण की फ़ाइल चालान शुल्क के साथ जमा भी करवा दी थी, लेकिन संस्था के रजिस्ट्रेशन का नवीनीकरण नहीं हो पाया है. 



ये भी पढ़ें-सामूहिक अवकाश पर उतरे मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स, मरीजों को हो रही परेशानी


बच्चों व स्टाफ ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
वहीं, संस्था के रजिस्ट्रेशन का नवीनीकरण नहीं होने पर सरकार की ओर से मिलने वाला अनुदान रुका हुआ है. यह स्कूल संभाग का एक मात्र विशेष नेत्रहीन आवासीय स्कूल है. स्कूल में कक्षा 1 से 12 तक 100 नेत्रहीन बालक-बालिकाएं अध्ययनरत है. वहीं, 17 स्टाफ कार्यरत है. इधर अनुदान रुक जाने से स्कूल के सामने बड़ी परेशानी खड़ी हो गई है. नेत्रहीन बालक बालिकाओं को भोजन, पानी, दैनिक आवश्यक सामग्री और कर्मियों के वेतन नहीं मिलने जैसी समस्या सामने आ रही है. वहीं, धरना प्रदर्शन के बाद बच्चों व स्टाफ ने कलेक्टर को ज्ञापन देकर समस्या के समाधान की मांग की है. 



ये भी पढ़ें- कांग्रेस नेता पर हुआ जानलेवा हमला, बदमाशों ने ट्रेक्टर चढ़ा कर की मारने की कोशिश