Dungarpur: अनियंत्रित होकर पलटी पर्यटकों की कार, एक महिला की मौत
डूंगरपुर जिले के बिछीवाडा थाना क्षेत्र में एनएच-48 पर गोगा मोड़ के पास गुजराती पर्यटकों से भरी कार अनियंत्रित होकर पलटी. 1 की मौत जबकि कार सवार डेढ़ साल के बच्चे सहित 4 लोग घायल हो गए.
Dungarpur: डूंगरपुर जिले के बिछीवाडा थाना क्षेत्र में एनएच-48 पर गोगा मोड़ के पास गुजराती पर्यटकों से भरी कार अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में कार सवार एक युवती की मौत हो गई, जबकि कार सवार डेढ़ साल के बच्चे सहित 4 लोग घायल हो गए. जानकारी के अनुसार गुजरात के सूरत के रहने वाला परिवार दिवाली के मौके पर घुमने के लिए उदयपुर जा रहा था. पुलिस ने घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद अहमदाबाद रैफर किया है. वहीं पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है.
थाने के थानाधिकारी अनिल देवल ने बताया कि कल रात को बिछीवाडा थाना क्षेत्र में एक कार नेशनल हाइवे 48 पर गोगा मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली. थानाधिकारी अनिल देवल ने बताया कि कार में सवार सभी लोग गुजरात के सूरत के रहने वाले हैं और दिवाली के बाद उदयपुर में घूमने के लिए जा रहें थे. हादसे में 28 वर्षीय पूनम पुत्री अनिल भाई कापड़िया, अवनी बेन, साहिल, पार्थ और डेढ़ साल का सनय घायल हो गए. दोनों महिलाओं के हाथ -पैर और सिर में गंभीर चोटें आई. इलाज के दौरान पूनम कापड़िया की मौत हो गई, जबकि अवनी बेन की हालत गंभीर होने पर उसे अहमदाबाद के लिए रैफर कर दिया गया. इधर पुलिस ने मृतका के शव को जिला अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया है. वहीं घटना की सूचना सूरत में परिजनों को दी गई. जिसके बाद सुबह सुरत से परिजन डूंगरपुर जिला अस्पताल की मोर्चरी पहुंचे. जहां पर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है.
यह भी पढे़ं- CM अशोक गहलोत का बड़ा बयान, PM मोदी का सामना केवल राहुल गांधी ही कर सकते हैं
Reporter – Akhilesh Sharma