Dungarpur News: डूंगरपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के बलवाड़ा के पास ट्रक की टक्कर से घायल ऑटो सवार युवक ने दम तोड़ दिया है. युवक ने गंभीर हालत में गुजरात के मोडासा हॉस्पिटल ले जाते समय दम तोड़ दिया. इधर परिजन शव लेकर डूंगरपुर जिला अस्पताल की मोर्चरी पहुंचे और शव रखवाया. परिजन ट्रक चालक को पकड़ने की मांग कर रहे है. वहीं पुलिस जांच में जुटी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जिले के कोतवाली थाने के हेड कांस्टेबल मदनलाल ने बताया की कल रात को एक ऑटो बलवाड़ा की और से डूंगरपुर की तरफ आ रहा था. बलवाड़ा के पास सवारियां उतारने के लिए ऑटो सड़क किनारे रुका. उसी समय डूंगरपुर की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी. हादसे में ऑटो सवार 22 वर्षीय हरीश पुत्र लक्ष्मण लाल कटारा निवासी गड़ामालजी समेत 7 लोग घायल हो गए थे. घायलों को दो एंबुलेंस से डूंगरपुर हॉस्पिटल लेकर आए. घायलों में 3 महिलाएं, एक 6 साल का बच्चा और 3 पुरुष थे. घायलों को भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया.


यह भी पढ़ें- डूंगरपुर कलेक्टर ने की बैठक, सीएम नरेगा योजना में श्रमिक नियोजन बढ़ाने के दिए निर्देश


हरीश के हाथ पैर और सिर में चोंट लगने की वजह से हालत गंभीर होने पर आज सुबह उसे रेफर कर दिया. परिजन उसे गुजरात के मोडासा हॉस्पिटल लेकर जा रहे थे. रतनपुर बॉर्डर से आगे जाते ही हरीश ने दम तोड दिया. इस पर परिजन उसे लेकर वापस डूंगरपुर हॉस्पिटल पहुंचे. शव को जिला अस्पताल के मोर्चरी में शिफ्ट करवाया. कोतवाली थाना पुलिस ने एक्सीडेंट का केस दर्ज कर लिया है. वहीं परिजनों ने ट्रक चालक को पकड़ने की मांग की. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.


यह भी पढ़ें- डूंगरपुर में लूट के मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार, 5 माह से चल रही थी तलाश