Crime: गर्लफ्रेंड ने साथ चलने से किया मना तो गुस्साए प्रेमी ने चाकू मारकर की हत्या
डूंगरपुर जिले की सागवाडा थाना पुलिस ने हनेला गांव में युवती की चाकू मारकर हत्या करने वाले आरोपी प्रेमी को गिरफ़्तार कर लिया है. साथ घुमने चलने के लिए मना करने पर आरोपी प्रेमी ने युवती पर चाकू से हमला कर दिया था. जिसकी कल उपचार के दौरान मौत हो गई थी.
Dungarpur News: डूंगरपुर जिले की सागवाडा थाना पुलिस ने हनेला गांव में युवती की चाकू मारकर हत्या करने वाले आरोपी प्रेमी को गिरफ़्तार कर लिया है. साथ घुमने चलने के लिए मना करने पर आरोपी प्रेमी ने युवती पर चाकू से हमला कर दिया था. जिसकी कल उपचार के दौरान मौत हो गई थी. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
डूंगरपुर जिले के सागवाडा पुलिस उपाधीक्षक विक्रम सिंह ने बताया कि हानेला निवासी अंजना पत्नी पप्पू परमार ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. इसमें बताया की 2 अक्टूबर को दोपहर 1 बजे वह और उसकी ननद अनिता दोनों घर पर थे. सास और ससुर के बीमार होने से इलाज के लिए उदयपुर गए थे. इस दौरान हितेश पुत्र जगजी रोत निवासी वरदा उनके घर आया. हितेष और उसकी ननद अनिता के रिश्ते को लेकर बातचीत चल रही थी. हितेष ने घर आकर ननद अनिता को साथ चलने के लिए कहा.
ननद अनिता ने माता पिता के घर पर नहीं होने से साथ चलने से मना कर दिया. इससे हितेश आक्रोशित हो गया और अनिता को मारने के लिए दौड़ा. जिस पर अनिता दोड़कर घर में चली गई. हितेष भी भागते हुए उसके पीछे गया. घर में जाकर हितेश ने उसकी ननद अनिता को चाकू मार दिया. उसे गंभीर हालत में उदयपुर अस्पताल में भर्ती करवाया था. इलाज के दौरान कल बुधवार को ननद अनिता की मौत हो गई.
इस पर पुलिस ने हत्या का केस दर्ज करते हुए छानबीन शुरू कर दी थी. डीएसपी विक्रमसिंह ने बताया की हत्या के केस में गंभीरता देखते हुए आरोपी प्रेमी हितेश पुत्र जगजी रोत निवासी सज्जनपुरा थाना वरदा को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी प्रेमी ने भी आक्रोश में आकर गुस्से में चाकू से हमले की वारदात कबूल कर ली है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
PM Modi Jodhpur Visit: फिर आ रहे पीएम मोदी, 5 अक्टूबर को जोधपुर को देंगे ये बड़ी सौगात
मंत्री ममता भूपेश को उनके ही गढ़ सिकराय में ही दिखाए काले झंडे, कहा- ममता भगाओ सिकराय बचाओ