Explosives found on Somandi: दो दिन पहले उदयपुर से अहमदाबाद रेलवे लाइन को उड़ाने का कोशिश की गई थी. जिसमें माइनिंग में प्रयुक्त होने वाले विस्फोटक सामग्री से रेलवे पुलिया पर विस्फोट किया गया है. उसी की तरह एक बार फिर मंगलवार को  सोम नदी में विस्फोटक मिलने से कई तरह के सवाल खड़े हो रहे है. अब पुलिस भी रेलवे पुलिया को उड़ाने की साजिश के एंगल से भी इस मामले की जांच कर सकती है. ऐसे में जिलेटिन की छड़ो को लेकर भी कई खुलासे हो सकते है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ेः Rajasthan Political Latest Updates : सचिन पायलट गुट को करारा जवाब, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के एक ट्वीट से सबकी बोलती बंद


बता दें कि अभी तक उदयपुर से अहमदाबाद रेलवे लाइन  को उड़ाने की कोशिश करने वाले मामले की जांच पुलिस कर रही थी. वहीं मंगलावर को  डूंगरपुर के आसपुर थाना क्षेत्र के गड़ा नाथ जी गांव के पास भबराना पुल के सोम नदी में कार्टून में 186 किलो जिलेटिन की छड़े मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. नदीं में सीधा गिरने से विस्फोटक पानी में जा मिला जिससे जिलेटिन की छड़े (विस्फोटक) गीली हो चुकी थी. जिससे एक बड़ा हादसा होते होते टल गया.


 आसपूर थाना पुलिस ने जिलेटिन की छड़ो को जब्त कर लिया है. और साथ ही मामले में पुलिस जांच कर रही है. गौरतलब है कि जब्त विस्फोटक उसी तरह का है जिससे उदयपुर- अहमदाबाद रेलवे लाइन पर ओडा पूल को उड़ाने की साजिश हुई थी. पकड़े गए विस्फोटक को उस एंगल से जोड़कर भी देखा जा रहा है.


डूंगरपुर जिले के आसपूर थाने के थानाधिकारी सवाई सिंह ने बताया कि मंगलवार शाम के समय गड़ा नाथजी गांव के कुछ लोग भबराना पुल के पास से गुजर रहे थे. उस समय पुल के नीचे सोम नदी में कुछ कार्टन नजर आए जिस पर लोगों ने आसपुर थाना पुलिस को सूचना दी. इस पर आसपुर थानाधिकारी सवाई सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे थे. तथा जांच के दौरान पानी के बीच कार्टून में जिलेटिन की छड़े भरी हुई थी. पानी में गिरने से ये जिलेटिन की छड़े पूरी तरह से गीली होकर खराब हो गई थी. ऐसे में पुलिस की तरफ से कयास लगाए जा रहे है कि विस्फोट करने वालो ने इसे भीगने के कारण इसे फैंक दिए मांग रही है.


 पुलिस की ओर से पानी से पूरे विस्फोट को बाहर निकाला गया, जिसमें जिलेटिन की छड़े गुल्ले थे. गिला होने की वजह से उसका वजन करीब 186 किलो निकला. पुलिस ने 7 कट्टो में भरकर उसे थाने लेकर गई. जहां अब मामले की गहनता से जांच की जाएंगी.


Reporter: Akhileh Sharma


यह भी पढ़ेः Rajasthan CM : क्या सचिन पायलट को मिलने वाली है कमान ? खाचरियावास से मुलाकात की इनसाइड स्टोरी