सीमलवाड़ा पंचायत समिति की साधारण सभा हंगामेदार, सदस्यों के निशाने पर रहे अधिकारी
जिले की सीमलवाडा पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक प्रधान कारीलाल ननोमा की अध्यक्षता में आयोजित हुई .जनहित के जुड़े मुद्दों को बैठक में उठाते हुए सदस्यों ने खूब हंगामा किया.
डूंगरपुर: जिले की सीमलवाडा पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक प्रधान कारीलाल ननोमा की अध्यक्षता में आयोजित हुई .जनहित के जुड़े मुद्दों को बैठक में उठाते हुए सदस्यों ने खूब हंगामा किया. वहीं, खस्ताहाल सडक, पानी और मनरेगा मजदूरी को लेकर विभागीय अधिकारी सदस्यों के निशाने पर रहे .
सीमलवाडा प्रधान कारीलाल ननोमा व विकास अधिकारी महेंद्र सैनी की मौजूदगी में पंचायत समिति सदस्यों व सरपंचो ने जनता की समस्याओं को उठाते हुए विभागीय अधिकारियों से जवाब माँगा . बैठक में सरपंच संजय कलासुआ ने आंगनबाड़ी केंद्रों पर गर्भवती महिलाओं एवं धात्री महिलाओं के सड़ा गला ख़राब पोषाहार वितरण के आरोप लगाए और पौष्टिक पोषाहार वितरण की मांग की. वहीं, बैठक में लोक निर्माण विभाग अंतर्गत सीमलवाड़ा से मांडली एवं धंबोला से बासिया सड़क का मुद्दा छाया रहा, जिस पर सहायक अभियंता रतनलाल कलासुआ ने कहा कि दीपावली से पूर्व सड़क निर्माण कार्य पूरा करवा लिया जाएगा. साथ ही क्षेत्र की सड़कों पर झाड़ियों का कटाव भी कराया जाएगा.
सदस्यों ने पेयजल स्कीम समेत कई मुद्दों पर रखी राय
इधर बैठक में सदस्यों ने झलाई में पेयजल स्कीम कई माह से अधूरे पड़े रहने, बांकड़ा में टंकियों में अब तक पानी सप्लाई नहीं होने का मुद्दा उठाते हुए हंगामा किया और अधिकारियो से जवाब मांगा . वहीं, बैठक में पंचायत समिति सदस्य राकेश कटारा ने कृत्रिम गर्भाधान कराने को लेकर पशु धन सहायकों द्वारा अवैध वसूली के आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की .इधर बैठक में सरपंचो ने कई ग्राम पंचायतों में जून माह के द्वितीय पखवाड़े का मनरेगा का भुगतान होने व उससे पहले के पखवाड़े का भुगतान नहीं होने की शिकायत की जिस पर विकास अधिकारी ने मामले को दिखवाते हुए राहत देने का आश्वासन दिया .इधर बैठक में ब्लाक स्तरीय अधिकारियो ने अपने-अपने विभाग की योजनाओं की जानकारी दी .
रिपोर्टर- अखिलेश शर्मा