Dungarpur: डूंगरपुर जिले की बिछीवाड़ा थाने की रतनपुर पुलिस चौकी ने रतनपुर बॉर्डर पर अवैध शराब से भरे एक ट्रक को पकड़ा है. पुलिस ने ट्रक से 90 कार्टन अवैध शराब बरामद करते हुए चालक को गिरफ्तार किया है. जब्त शराब की कीमत 6 लाख रुपये बताई जा रही है. वहीं, प्लास्टिक दानों की आड़ में शराब तस्करी की जा रही थी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डूंगरपुर जिले के बिछीवाड़ा थाने के थानाधिकारी रणजीत सिंह ने बताया की मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि हरियाणा नंबर का एक आइसर ट्रक से शराब की तस्करी हो रही है. 


यह भी पढे़ं- राजस्थान में कई जगहों पर मूसलाधार बारिश, आज इन 6 जिलों में झमाझम बरसात का अलर्ट जारी


इस पर थानाधिकारी के साथ एएसआई प्रभुलाल, हेड कॉन्स्टेबल सुशील कुमार, कॉन्स्टेबल लोकेंद्र सिंह, वसीम खान, जितेंद्र कुमार,  कुणाल, देवीसिंह व पृथ्वीराज सिंह की टीम ने राजस्थान - गुजरात के रतनपुर बॉर्डर पर नाकाबंदी कर दी. इस दौरान मुखबिर के बताए अनुसार हरियाणा नंबर का एक ट्रक आते हुए नजर आया. पुलिस ने ट्रक को रुकवाकर ड्राइवर रामगोपाल पुत्र कप्तान सिंह निवासी अस्सोधा टोडरान पुलिस थाना बहादुरगढ़  जिला झज्जर हरियाणा से पूछताछ की तो उसमे प्लास्टिक दाना भरा होना बताया. 


प्लास्टिक दाना के कट्टों के नीचे शराब की पेटियां भरी हुई
पुलिस को शक होने पर ट्रक की तलाशी ली तो प्लास्टिक दाना के कट्टों के नीचे शराब की पेटियां भरी हुई थी. ड्राइवर से पूछताछ की तो शराब के बारे में कोई कागज नहीं दिखा सका. उसने बताया कि बहादुरगढ़ हरियाणा से गाड़ी के मालिक ने उसे ट्रक दिया था, जिसे लेकर गुजरातजा रहा है. 


ट्रक से विभिन्न ब्रांड की 90 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त की है. पकड़ी गई शराब की कीमत करीब 6 लाख रुपये बताई जा रही है. पुलिस ने आरोपी ट्रक ड्राइवर रामगोपाल को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी से शराब को गुजरात में किस जगह तस्करी कर ले जा रहा था उसकी पड़ताल कर रही है.


Reporter- Akhilesh Sharma


 


यह भी पढे़ं- घर में होने लगेगी छप्पर फाड़कर धन की बरसात, इस तरह से करें पीतल के बर्तनों का इस्तेमाल


यह भी पढे़ं- Aaj Ka Rashifal: इन राशियों के लिए बेहद शुभ है दिन, मिलेगी खुशखबरी, बढ़ेगा बैंक-बैलेंस, जानें राशिफल


अपने जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.