Dungarpur: राजस्थान के डूंगरपुर जिले की जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक बांसवाड़ा-डूंगरपुर सांसद कनकमल कटारा की अध्यक्षता में जिला परिषद सभागार में आयोजित हुई. बैठक में सांसद कनकमल कटारा ने केन्द्रीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की. वहीं, इस दौरान जनता जल योजना की धीमी गति पर सांसद ने नाराजगी जताते हुए अधिकारियो को फटकार लगाईं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डूंगरपुर जिले की जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक जिला परिषद सभागार में आयोजित हुई. बैठक में कार्यवाहक कलेक्टर हेमेन्द्र नागर, जिला परिषद सीईओ दीपेन्द्र सिंह राठोड़ सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे. बैठक में सांसद कनकमल कटारा ने केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन व प्रगति की समीक्षा की. इस दौरान सांसद कटारा ने अधिकारियों को केंद्र सरकार की योजनाओं को जमीन पर सफल बनाने और आमजन को इसका लाभ पहुंचाने के दिशा निर्देश दिए. 


बैठक में सदस्यों ने स्वास्थ्य विभाग में खाली पद के चलते हो रही परेशानी को लेकर सदन में रखा. इस पर सीएमएचओ ने बताया कि जिले में स्वास्थ्य सेवाए बेहतरीन दिए जाने के ही संभव प्रयास ही रहे हैं. वहीं, रिक्त पदों को लेकर स्वास्थ्य विभाग जयपुर को डिमांड भेज रखी है. इधर, बिजली निगम के दो नए जीएसएस निर्माण की प्रगति पर बताया कि दोनों ही जीएसएस के लिए भूमि आवंटन हो चुका है और जल्द ही निर्माण पूरा कर गरीब जनता को इसका फायदा मिलने लगेगा. 


इधर, सांसद ने जनता जल योजना की प्रगति की समीक्षा के दौरान धीमी प्रगति पर नाराजगी जताई. वहीं, अधिकारियों को फटकार भी लगाईं. वहीं, उन्होंने कहा कि जनता जल योजना के जिम्मेदार अधिकारियों के मुख्यालय उदयपुर और बांसवाड़ा जिले में होने से उनका समय तो आने जाने में ही खर्च हो जाता है तो केंद्र की घोषणा के अनुसार साल 2023 में हर घर को पेयजल दिलाने की घोषणा कैसे पूरी होगी. सांसद कनकमल कटारा ने रतलाम स्वरूपगंज ने 927 A के निर्माण में लाइनिंग टेडी मेढी डालने की शिकायत पर मामले को दिखवाने निर्देश दिए.


Reporter: Akhilesh Sharma


 


यह भी पढे़ं- राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग करने वाली विधायक शोभारानी कुशवाहा पर BJP का एक और एक्शन


अपने जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.