आसपुर में कतिसौर-गालियाणा मार्ग पर दिखा पैंथर, ग्रामीणों में दहशत का माहौल
डूंगरपुर जिले के कतिसोर गांव में गलियाना तालाब के पास एक पैंथर दिखाई दिया है. गांव में पैंथर की दस्तक से आसपास के ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. इधर कार चालक एक युवक ने बीती रात पैंथर का वीडियो बनाया है. इधर वीडियो सामने आने के बाद ग्रामीण ज्यादा डर गए हैं.
Aspur: डूंगरपुर जिले के कतिसोर गांव में गलियाना तालाब के पास एक पैंथर दिखाई दिया है. गांव में पैंथर की दस्तक से आसपास के ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. इधर कार चालक एक युवक ने बीती रात पैंथर का वीडियो बनाया है. इधर वीडियो सामने आने के बाद ग्रामीण ज्यादा डर गए हैं. वहीं, वन विभाग ने ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील की है.
यह भी पढ़ें: बांसवाड़ा जेल से भागे तीन कैदी, रेप और अपहरण जैसे संगीन मामलों में हैं आरोपी
डूंगरपुर जिले की आसपुर पंचायत समिति के कतिसोर गांव में गलियाना तालाब के पास एक पैंथर दिखने से लोगों में भय बना हुआ है. आये दिन पैंथर किसी न किसी मवेशी को अपना शिकार बना रहा है. बीती रात पैंथर गाँव के पास मुख्य सड़क पर चहल कदमी करते हुए नजर आया. जिसका एक कार चालक युवक ने वीडियो भी बनाया है. दरअसल एक कार चालक कतिसोर-गलियाना मार्ग से बीती रात गुजर रहा था. इस दौरान मुख्य सडक पर चहलकदमी करते नजर आया इस बार तो पैंथर को देखकर युवक के होश उड़ गए.
इसके बाद युवक ने पैंथर के पीछे-पीछे कर ड्राइव की और पैंथर का वीडियो बनाया. थोड़ा दूर जाने के बाद पैंथर एक पहाड़ी पर चढ़ गया. इधर युवक ने ये वीडियो सोश्यल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो वायरल के बाद उस क्षेत्र के निवासियों में दहशत का माहौल है. ग्रामीण रात को घरो के बाहर सोने व बाहर निकलने से घबराने लगे हैं. ग्रामीणों का कहना है पैंथर द्वारा पहले भी कई मवेशियो का शिकार किया गया है. उनके मवेशी खुले में बंधे रहते है ऐसे में उनके साथ-साथ उनके मवेशियों की जान को भी खतरा है. इधर ग्रामीणों ने वन विभाग से पैंथर को रेस्क्यू करने की मांग की है. इधर वन विभाग ने ग्रामीणों को सतर्कता बरतने की अपील की है.
Report: Akhilesh Sharma
अपने जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें