Rajasthan By-Election: चौरासी विधानसभा सीट पर BJP, कांग्रेस और BAP में त्रिकोणीय मुकाबला, वोट मांगने मैदान में उतरे प्रत्याशी
Rajasthan By-Election: डूंगरपुर जिले में 13 नवंबर को चौरासी विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर मतदान होना है. चौरासी विधानसभा सीट पर इस बार भी भाजपा, कांग्रेस व बीएपी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है. इधर मतदान से पहले तीनों दलों के प्रत्याशी अपने-अपने मुद्दों को लेकर जनता के बीच पहुंचकर वोट मांग रहे हैं. वहीं तीनों ही प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं.
Rajasthan By-Election: राजस्थान के डूंगरपुर जिले में चौरासी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के तहत मतदान को लेकर कुछ ही दिन शेष है. भाजपा से कारीलाल ननोमा, कांग्रेस से महेश रोत और बीएपी से अनिल कटारा चुनावी मैदान में हैं. बीएपी एक और जहां लगातार तीसरी बार इस सीट पर विजय हासिल करने की जुगत में हैं.
यह भी पढ़ें- Rajasthan Politics: केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल पहुंचे जोधपुर
वहीं भाजपा व कांग्रेस बीएपी के विजय रथ को रोकने की कोशिश के साथ अपनी-अपनी जीत की कोशिश में जुटी है. मतदान में अब कुछ ही दिन शेष हैं, जिसके चलते भाजपा, कांग्रेस व बीएपी ने प्रचार में पूरी ताकत झोंक रखी है. तीनों प्रत्याशी व उनके नेता गांव-गांव जाकर अपना व पार्टी का विजन बताते हुए वोट मांग रहे हैं.
तीनों ही प्रत्याशियों के चुनाव में अलग-अलग मुद्दे और दावे
चौरासी विधानसभा उपचुनाव के चुनावी मैदान में उतरे भाजपा, कांग्रेस और बीएपी के प्रत्याशी गांव-गांव जाकर अपने-अपने विजन और मुद्दे बताकर जनता को रिझाने में लगे हैं. भाजपा प्रत्याशी कारीलाल ननोमा जहां प्रदेश और केंद्र में डबल इंजन की सरकार के कार्यों को जनता को गिनाकर वोट मांगने के साथ क्षेत्र में विकास की गंगा बहाने के दावे कर रहे हैं.
वहीं कांग्रेस प्रत्याशी महेश रोत पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की उपलब्धियों व वर्तमान भाजपा सरकार की नाकामियों को लेकर जनता के बीच जाकर वोट मांग रहे हैं. इधर बीएपी प्रत्याशी अनिल कटारा आजादी के बाद भी जनता के मूलभूत आवश्यकताओं से वंचित रहने और जल, जंगल व जमीन के मुद्दे के अलावा आदिवासियों को उनके अधिकार व हकों की लड़ाई लड़ने जैसे मुद्दे लेकर जनता के बीच जाकर अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं.
फिलहाल डूंगरपुर जिले के चौरासी विधानसभा क्षेत्र में चुनावी प्रचार का शोर सुनाई दे रहा है. इस बार चौरासी सीट पर भाजपा, कांग्रेस व बीएपी ने नए चेहरे चुनावी मैदान में उतारे हैं. तीनों प्रमुख दल और उनके नेता क्षेत्र का दौरा करते हुए वोट मांगने में लगे हैं. वहीं इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है, लेकिन क्षेत्र की जनता किस पार्टी व प्रत्याशी के सिर पर जीत का ताज पहनाएगी ये तो आने वाला समय बताएगा.