Dungarpur News: राजस्थान के डूंगरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र में कोटाणा मेंताली रोड पर एक कार पर शराब की बोतल से हमला हुआ. इससे कार के आगे का कांच फूट गया. बदमाशों ने कार को रोककर लूटपाट का भी प्रयास किया लेकिन कार चालक ने भागकर अपनी जान बचाई. सदर थाना पुलिस अब बदमाशों की तलाश कर रही है.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सदर थाना क्षेत्र में कोटाणा से मेंताली रोड पर सोमवार रात के समय वारदात हुई. मेंताली निवासी लोकेश प्रजापत ने बताया कि वह सोमवार को अपनी अर्टिका कार लेकर डूंगरपुर आया था. शाम के समय कार लेकर वापस घर जा रहा था. इसी दरम्यान कोटाणा से आगे मेंताली रोड पर सामने से एक बाइक पर तीन बदमाश आए. बदमाशों के हाथों में शराब की बोतल थी. 


यह भी पढ़ेंः सोना-चांदी से पहले धनतेरस पर राजस्थानी महिलाएं घर लाती हैं यह सस्ती चीज


बदमाशों ने उसे रोकने के लिए चलती गाड़ी पर शराब की बोतल फेंकी. इससे कार के आगे का फ्रंट कांच फूट गया.  इसके बाद भी बदमाशों ने लूटपाट की नियत से कार को रोकने का प्रयास किया लेकिन लोकेश ने अपनी कार को दौड़ाकर गांव की ओर चला गया. गांव में जाकर लोगों को घटना के बारे में बताया. 


हालांकि कार का कांच फूटने के बाद भी उसे किसी तरह की चोट नहीं आई है. वहीं, सदर थाने में भी रिपोर्ट दी गई. शाम ढलते ही बदमाशों ओर शराबियों की हरकतों से लोगो में डर का माहौल है. वहीं, पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है. 


यह भी पढ़ेंः Rajasthan के चारभुजा मंदिर में प्रज्ज्वलित होगा सवा 5 फीट ऊंचा मिट्टी का दीपक