चौरासी,डूंगरपुर न्यूज: डूंगरपुर जिले के चौरासी विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी सुशील कटारा की पेड़ के नीचे हो रहीं नुक्कड़ सभा में मधुमक्खियों के हमले का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमे मधुमक्खियों के हमले के बाद भाजपा प्रत्याशी और लोगों ने दरी पट्टी के अंदर छिपकर अपने आप को सुरक्षित किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विपक्षी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर लगाया आरोप


इधर इस पूरे मामले में भाजपा प्रत्याशी कटारा ने विपक्षी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर मधुमक्खी के छत्ते पर पत्थर मारकर उड़ाने का आरोप लगाया है. 


वायरल वीडियो 16 तारीख का बताया जा रहा है. मामले के अनुसार चौरासी विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी सुशील कटारा की अनपुरा गांव में एक पेड़ के नीचे नुक्कड़ सभा हो रही थी. इस दौरान सुशील कटारा भाषण दे रहे थे. अचानक मधुमक्खियों ने लोगों पर हमला कर दिया. भाजपा प्रत्याशी सुशील कटारा सहित अन्य लोगों ने नीचे बिछा रखी दरी पट्टी के अंदर छिपकर अपनी जान बचाई.


इधर इस मामले के भाजपा प्रत्याशी सुशील कटारा ने विपक्षी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर छत्ते पर पत्थर मारने का आरोप लगाया है.


यह भी पढ़ें- 


कांग्रेस के 7 वादों पर BJP प्रत्याशी गोपाल शर्मा का प्रहार, दिया यह बड़ा बयान


विद्याधरनगर में दिया कुमारी का जनसंपर्क, बोलीं- 25 नवम्बर को जनता देगी करारा जवाब