Dungarpur News: डूंगरपुर जिले के चौरासी थाने के हेड कांस्टेबल छतरसिंह ने बताया कि महुडी गांव निवासी कांतिलाल पुत्र गटू रोत ने रिपोर्ट दी है.रिपोर्ट में बताया कि उसका छोटा भाई 20 वर्षीय पंकज रोत ने नाता विवाह किया था.वहीं, 9 सितंबर को अपनी पत्नी को लेने वह अपने ससुराल गया था.इधर कल शाम को पंकज रोत अकेले अपने ससुराल से आया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कल देर शाम को कांतिलाल का बेटा पंकज के कमरे में गया तो देखा की पंकज फंदे से लटका हुआ था.जिस पर उसने आकर मामले की जानकारी दी.सूचना पर मौके पर लोगो की भीड़ जमा हो गई.


शव को फंदे से नीचे उतरवाया


सूचना पर चौरासी थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली.इसके बाद पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतरवाकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में शिफ्ट करवाया.वहीं, आज जिला अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया.फिलहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है.पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.


ये भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के बिगड़े बोल,शांति धारीवाल को अरब सागर में फेंकने की बात कही