सागवाड़ाः डूंगरपुर जिले के नए सरोदा पुलिस थाने को नया थानाधिकारी समेत स्टाफ मिल गया है. उप निरीक्षक राजेंद्र सिंह सरोदा थाने के नए थानाधिकारी होंगे. वहीं, उनके साथ एक एएसआई समेत 15 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. डूंगरपुर एसपी राशि डोगरा ने इस संबंध में आदेश जारी किये हैं. इसके अलावा एसपी ने तीन अन्य पुलिसकर्मियों को सागवाड़ा थाने में लगाया है. नए थाना शुरू होने से क्षेत्रवासियों को काफी राहत मिलेगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डूंगरपुर जिला पुलिस अधीक्षक राशि डोगरा ने जिले के सागवाड़ा क्षेत्र में नए पुलिस थाने पर पुलिस जाब्ता तैनात कर दिया है. डूंगरपुर एसपी राशी डोगरा ने बताया की राज्य सरकार ने सरोदा पुलिस चौकी को इसी साल थाने में क्रमोन्नत किया गया था. जिसके चलते नए थाने के लिए स्टाफ को लगाया है. एसपी राशि डोगरा ने सागवाड़ा थाने में तैनात एसआई राजेंद्र सिंह को सरोदा थाने का नया थानेदार लगाया है. 


उनके साथ पुलिस लाइन से एएसआई शंकरलाल, सागवाड़ा से हेड कांस्टेबल हर्षवर्धन सिंह, धंबोला से सुखलाल, कोतवाली से महेंद्र सिंह, सागवाड़ा डीएसपी ऑफिस से रामलाल को सरोदा लगाया है. वहीं, कांस्टेबल त्रिलोकपाल सिंह, गणेशलाल, लोकेश, विपेंद्र सिंह, संदीप सिंह, जयपाल सिंह, पुष्पेंद्र सिंह, नागेंद्र सिंह, संतोषीलाल को सरोदा लगाया है.


 इसके अलावा सरोदा चौकी पर लगे एएसआई लक्ष्मणलाल को सागवाड़ा थाना, एएसआई मणिलाल को पुलिस लाइन से सागवाड़ा ओर कांस्टेबल योगेश कुमार को चौकी सरोदा से सागवाड़ा लगाया है. सरोदा थाना शुरू होने से क्षेत्र में गश्त बढ़ेगी. वहीं, लोगो को राहत भी मिलेगी.


Reporter- Akhilesh Sharma


ये भी पढ़ें- जब भूखे बच्चे खाना मांगते हैं, तो एक गरीब मां की आत्मा मर जाती है


अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें