युवक ने बहन बनाकर महिला से किया दुष्कर्म, फिर देने लगा गंदी-गंदी धमकियां
डूंगरपुर जिले के सागवाडा थाना क्षेत्र में रिश्तों को शर्मसार करने का मामला सामने आया है. मुंह बोली बहन बनाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए एक महिला ने एक युवक पर सागवाड़ा थाने में रिपोर्ट दी है. पुलिस ने महिला की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
Sagwara: डूंगरपुर जिले के सागवाडा थाना क्षेत्र में रिश्तों को शर्मसार करने का मामला सामने आया है. मुंह बोली बहन बनाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए एक महिला ने एक युवक पर सागवाड़ा थाने में रिपोर्ट दी है. पुलिस ने महिला की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें-सोशल मीडिया की दोस्ती में गंवानी पड़ी जान, लड़की को पत्थर से कुचलकर भागा गुजरात
डूंगरपुर जिले के सागवाडा थाने के थानाधिकारी सुरेन्द्र सिंह सोलंकी ने बताया कि सागवाड़ा थाना क्षेत्र निवासी एक विवाहिता ने रिपोर्ट दी है. रिपोर्ट में विवाहिता ने बताया कि वह एक वर्ष पहले चिबुडा गांव में एक धार्मिक स्थल पर दर्शन करने जाया करती थी. वहां पर पाडला मोरू निवासी हुरमा पुत्र खोमा डोडियार भी आता था. इस दौरान हुरमा डोडियार ने महिला से मुंह बोली बहन का रिश्ता बनाया. कुछ दिनों तक हुरमा ने भाई-बहन का रिश्ता रखा और दोनों साथ-साथ दर्शन करने के लिए आते-जाते थे.
विवाहिता ने बताया कि उसका पति गुजरात में ड्राइवर का काम करता है. जिसके चलते हुरमा डोडियार महिला को अपने घर पर बुलाता था और उससे छेड़छाड़ कर दुष्कर्म करने लगा. भाई-बहन का पवित्र रिश्ता कलंकित होता देख महिला ने अपने पति और परिवार जनों को कुछ नहीं बताया. महिला जहां भी जाती हुरमा डोडियार महिला का पीछा करता एवं उससे छेड़छाड़ करता था. कई बार तो हुरमा उसके घर आकार भी उससे छेड़छाड़ करता था.
वहीं, महिला ने बताया कि हुरमा उस पर तीन लाख रुपए लेकर जाने का आरोप लगाते हुए उसे गलत काम करने के लिए उकसाने लगा और धमकियां देता था. इसी चलते महिला का सब्र का बांध टूट गया और उसने पूरी कहानी अपने पति को बताई. जिस पर विवाहिता अपने पति के साथ सागवाड़ा थाने पहुंची और हुरमा के खिलाफ रिपोर्ट दी. पुलिस ने विवाहिता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
Reporter: Akhilesh Sharma
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें