डूंगरपुर में दो साल के मुकाबले हुई रिकॉर्ड तोड़ बारिश, फिर भी बांधों और तालाबों में पानी की आवक बेहद कम
दो सालों का रिकॉर्ड तोड़ते हुए इस साल अभी तक अच्छी बारिश भी हुई है, लेकिन डूंगरपुर जिले के कई छोटे-बड़े बांध और तालाबों में पानी की आवक बहुत कम हुई है.
Dungarpur: राजस्थान के डूंगरपुर में मानसून सक्रिय है, पिछले दो सालों का रिकॉर्ड तोड़ते हुए इस साल अभी तक अच्छी बारिश भी हुई है, लेकिन डूंगरपुर जिले के कई छोटे-बड़े बांध और तालाबों में पानी की आवक बहुत कम हुई है. वर्तमान में जिले के 3 बांध की ओवरफ्लो हुए हैं, जबकि 18 बांध और तालाबों में 30 से 50 तक ही पानी की आवक हुई है.
यह भी पढ़ें- डूंगरपुर: बैंक खाते से धोखे से निकाली 4 लाख की राशि, जांच में जुटी पुलिस
डूंगरपुर जिले में ओसत बारिश करीब 954 एमएम है. इस बार मानसून में अब तक 590 एमएम (24 इंच) बारिश हो चुकी है. ओसत से 62 पर्सेंट बारिश जिले में रिकॉर्ड हो गई है, जो पिछले 2 सालो के मुकाबले ज्यादा है, लेकिन बांधों की स्थिति पर गौर करें तो अच्छी बारिश के बावजूद जिले के कई बांध अब भी खाली पड़े हैं. इन बांध या छोटे बड़े तालाबों में पानी की आवक बहुत ही कम हुई है. डूंगरपुर जिले में सिंचाई विभाग के 21 बड़े बांध और तालाब है, जबकि सोम कमला आंबा-बांध संभाग का दूसरा सबसे बड़ा बांध है.
उदयपुर में अच्छी बारिश की वजह से गोमती नदी और सोम नदी से पानी की आवक हुई और बांध के 4 गेट खोलने पड़े, लेकिन डूंगरपुर जिले में अब तक हुई 590 एमएम बारिश से आकरसोल का नाका 9 मीटर, मेवाड़ा 7.80 मीटर और अमरपुरा 6.40 मीटर की भराव क्षमता वाले ये 3 डेम ही ओवरफ्लो हुए है, जबकि 18 बांध अब भी खाली है। हालत ये है की 9 बांधो में 30 पर्सेंट से भी कम पानी आया है. बचे हुए बांधो में भी 50 पर्सेंट के आसपास ही पानी है, ऐसे में इन बांधो को भरने में अभी और समय लगेगा.
खाली रहने की वजह
जिले में ओसत से 62 पर्सेंट बारिश अब तक हो चुकी है. बावजूद कई छोटे बड़े बांध और तालाब खाली है, इसके पीछे पहली वजह धीमी बारिश बताई जा रही है इस बार एक साथ बारिश नही हुई, जिस वजह से पानी बांध तक नहीं आया. वहीं दूसरी वजह बांध और तालाबों में पानी के आवक मार्गों पर अतिक्रमण है. कई लोगों की ओर से पानी आने के मुख्य रास्तों पर ही निर्माण कर दिए हैं. नदी, नालों को पाट दिया है, जिस वजह से भी पानी बांध या तालाब तक नहीं पहुंच पा रहा है.
किस बांध की क्या है स्थिति
बांध का नाम कुल भराव क्षमता अभी कितना भरा है (मीटर में)
1. सोम कमला आंबा बांध 13 मीटर ओवरफ्लो (4 गेट खुले)
2. लोडेश्वर 8.93 मीटर 3.70 मीटर
3. वात्रक 4.72 मीटर 3.80 मीटर
4. भादर 5.35 मीटर 3.80 मीटर
5. आंकरसोल का नाका 9 मीटर ओवरफ्लो
6. मारगिया 8.85 मीटर 6.50 मीटर
7. अमरपुरा, 6.40 मीटर ओवरफ्लो
8. बाबा की बार 5.50 मीटर 5.10 मीटर
9. सूरी तालाब 5.49 मीटर 4 मीटर
10. गड़ा झुमझी 3.50 मीटर खाली
11. टामटिया 3.20 मीटर 0.50 मीटर
12. पूंजपुर 3.82 मीटर 1.60 मीटर
13. बोड़ीगामा 4.50 मीटर 2.50 मीटर
14. कांठड़ी 8.50 मीटर 1 मीटर
15. गलियाणा 4.60 मीटर 0.70 मीटर
16. गजपुर 9.75 मीटर 2.60 मीटर
17. भैं का नाका 10.07 मीटर 6.80 मीटर
18. घोड़ियो का नाका 8.50 मीटर 3.10 मीटर
19. करावाड़ा तालाब 2.44 मीटर 1.10 मीटर
20. वारडोल का नाका 6 मीटर 1.60 मीटर
21. वारंदा 4.40 मीटर 3.40 मीटर
फिलहाल डूंगरपुर जिले में अभी तक बारिश तो अच्छी हुई है, लेकिन बांधों और तालाबों में पानी की कम आवक सिंचाई विभाग के अधिकारियो के साथ लोगो के लिए भी चिंता का विषय है. हालांकि अभी भी डूंगरपुर जिले में मानसून सक्रीय है और उम्मीद है की जल्द ही शेष बांध और तालाब भी ओवरफ्लो होंगे.
Reporter: Akhilesh Sharma