डूंगरपुर की सड़कें बनी दरिया, नौतपा में सावन का अहसास
डूंगरपुर जिले में 36 घंटे बाद फिर से मौसम का मिजाज बदल गया. तेज धुप के दौरान अचानक आसमान में काले बादल छा गए. वही तेज हवाओं के साथ मुसलाधार बारिश का दौर शुरू हो गया. तेज बारिश की वजह से पुराने शहर में सड़के दरिया बन गई. कई घरों तो दुकानों की दहलीज तक पानी पहुंच गया.
Dungarpur News : डूंगरपुर जिले में 36 घंटे बाद फिर से मौसम का मिजाज बदल गया. तेज धुप के दौरान अचानक आसमान में काले बादल छा गए. वही तेज हवाओं के साथ मुसलाधार बारिश का दौर शुरू हो गया. तेज बारिश की वजह से पुराने शहर में सड़के दरिया बन गई. कई घरों तो दुकानों की दहलीज तक पानी पहुंच गया. इधर बारिश के चलते लोगो को गर्मी से राहत मिली है.
बॉडी-डूंगरपुर में रविवार को आई बारिश और अंधड़ में खूब तबाही मचाई. सोमवार को दिन खुला रहा. आज मंगलवार को सुबह के समय सूरज की किरणों के साथ धूप निकल आई. लेकिन 11.30 बजे अचानक आसमान में घनघोर काले बादल मंडराने लगे. बादलों के तेज गर्जना के साथ बिजली कड़कने लगी. तेज हवाएं चलने लगी. हवाओ के साथ ही तेज बारिश का दौर शुरू हो गया. करीब 45 मिनट तक तेज बारिश का दौर चलता रहा.
इससे डूंगरपुर शहर के कई जगहों पर पानी भर गया. पुराने शहर के फोज का बडला, घाटी मोहल्ला, माणक चौक, दर्जीवाड़ा, मोची बाजार समेत कई जगहों पर सड़के ही दरिया बन गई. सड़को पर 2 फीट तक पानी बहने लगा. वही कई घरों ओर दुकानों की दहलीज तक पानी पहुंच गया. इससे लोगो को भाई परेशानी हुई. वही महारावल स्कूल के सामने नाला भी ओवरफ्लो हो जाने से सड़क पर 3 फीट से ज्यादा पानी भर गया. वही बारिश की वजह से मौसम सुहावना हो गया और गर्मी से भी लोगो को राहत मिली. डूंगरपुर शहर समेत गांवो में भी कई जगह बारिश हुई है.
यह भी पढ़ेंः
बारां में पत्नी ने प्रेमी को बुलाया घर, फिर कर दी अपने पति की हत्या
शाहपुरा में ससुरालवाले बहू से रोज करते थे ये गंदी डिमांड, नहीं पूरी होने पर कर दी हत्या!