Dungarpur News: डूंगरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र में उदयपुर रोड पर वागदरी गांव के पास एक रोडवेज बस बेकाबू होकर पलट गई. हादसे ने बस में सवार 2 दर्जन (24 यात्री)से अधिक यात्री घायल हो गए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

घायलों का अस्पताल में इलाज शुरू


डूंगरपुर रोडवेज की बस उदयपुर से डूंगरपुर आ रही थी. हादसे के बाद मौके पर हाहाकार मच गया. घायलों को एंबुलेंस और निजी वाहनों के जरिए डूंगरपुर अस्पताल लेकर आए और भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया गया है.


उदयपुर से डूंगरपुर की तरफ आ रही थी बस


डूंगरपुर रोडवेज की एक बस आज शनिवार शाम के समय उदयपुर से डूंगरपुर की तरफ आ रही थी. इसी दौरान वागदरी के पास बस बेकाबू होकर पलट गई. घटना के समय बस सवारियों से भरी हुई थी. बस पलटने से बैठी सवारियों को हाथ, पैर, सिर ओर शरीर पर कई  जगह गंभीर चोटें आईं.मौके पर चीख पुकार मच गई.


लोगों ने रुककर बस से घायलों को बाहर निकाला


रोड से गुजर रहे लोगों ने रुककर बस से घायलों को बाहर निकाला. इसके बाद एंबुलेंस से डूंगरपुर अस्पताल लेकर आए. यहां मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक डॉ महेंद्र डामोर के साथ डॉक्टरों की टीम ने घायलों को जांच के बाद भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया गया है.