Sagwara: डूंगरपुर जिले के सागवाडा उपखंड क्षेत्र के खडगदा में श्री पीपा क्षत्रिय दर्जी समाज के 13 चौखलो का सम्मेलन आयोजित किया गया. सम्मेलन में तेरह चौखलो को एक मंच पर संगठित करने, युवाओं को शिक्षा व व्यवसाय के लिए मार्गदर्शन व सहयोग को लेकर चौखलो की भूमिका पर विचार किया गया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डूंगरपुर जिले के श्री पीपा क्षत्रिय दर्जी समाज के तेरह चोखलों का स्नेह मिलन सम्मलेन सागवाडा उपखंड क्षेत्र के खडगदा क्षेत्रपाल मंदिर प्रागण में आयोजित हुआ. सम्मेलन में दर्जी समाज के 13 चौखलो के अध्यक्षों व अन्य पदाधिकारियों ने भाग लिया. सम्मेलन में समाज के पदाधिकारियों ने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की. इस दौरान तेरह चौखलों को एक मंच पर संगठित होने  व युवाओं को शिक्षा एवं व्यवसाय में सुनहरे अवसर प्रदान करने में तेरह चौखलो की भूमिका पर विचार किया गया.


वहीं, इसके साथ ही वर्तमान में प्रगतिरत सामाजिक जनगणना की प्रगति एवं तेरह चौखला की एक महासभा के गठन करने पर भी सम्मेलन में चर्चा की गई. सम्मेलन में समाज के पदाधिकारियों ने बड़े स्तर पर दर्जी समाज के पीपाजी गुरु महाराज के जन्मोत्सव धूमधाम से मनाने पर भी विचार किया गया. इधर इस मौके पर कार्यक्रम के भामाशाह रहे शान्तिलाल का नानालाल दजी ने सम्मान भी किया. 


कार्यक्रम में कार्यक्रम सेवा समिति अध्यक्ष बदामिलाल दर्जी खड़गदा, छःचौखला अध्यक्ष मगन लाल खांदु कॉलोनी, तेरह चौखला अध्यक्ष गोवर्धन सागवाड़ा, नटवर लाल गलियाकोट, देवीलाल डूंगरपुर, कांतिलाल साबला, कचरूलाल आसपुर, राजमल पारसोला, तोलाचंद  परतापुर, कन्हैयालाल  घाटोल, लक्ष्मीलाल  लोहारिया, नगिन  बागीदौरा, हरिराम  तलवाड़ा, दिलीप पंवार सेवा संस्थान बांसवाड़ा, योगेश सहित समाज के बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे. 
Report- Akhilesh Sharma
यह भी पढ़ें- Aaj Ka Rashifal: मकर और वृश्चिक राशि वालों को होगा धनलाभ, ये राशि वाले रहें सावधान 
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें