Dungarpur:  डूंगरपुर जिले के बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र में एनएच-48 पर लहणा घाटी के पास अमोनिया गैस से भरा एक टैंकर बेकाबू होकर पलट गया. हादसे में टैंकर चालक घायल हो गया. वहीं टैंकर के पलट जाने से टैंकर से गैस का रिसाव शुरू हो गया. जिसके चलते कुछ देर तक नेशनल हाईवे पर यातायात बाधित रहा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डूंगरपुर जिले के बिछीवाड़ा थानान्तर्गत रतनपुर पुलिस चौकी के कॉन्स्टेबल वसीम खान ने बताया कि अमोनिया गैस से भरा एक टैंकर कोटा से चलकर गुजरात के बड़ौदा की ओर जा रहा था. इस दौरान बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र में एनएच 48 पर लहणा घाटी के पास बारिश की फिसलन की वजह से टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ निवासी टैंकर चालक जगदारी को मामूली चोटें आई हैं. 


इधर टैंकर पलटने से टैंकर में लीकेज हो गया और लीकेज होने से अमोनिया गैस का रिसाव शुरू हो गया. गैस का रिसाव होने के चलते हाईवे पर एक तरफ का यातायात बंद कर दिया गया है और ट्रैफिक दूसरी ओर डायवर्ट कर दिया गया है.


इधर अमोनिया गैस के रिसाव से वातावरण प्रदूषित हो गया और आसपास के निवासियों तथा हाइवे से गुजरने वाले लोगो को सांस लेने में मामूली तकलीफ और आंखों में जलन जैसी शिकायतें भी आई हैं.  इधर टैंकर से अमोनिया गैस का रिसाव बंद होने पर पुलिस ने टैंकर को क्रेन की मदद से खड़ा किया और उसे थाने पहुंचाया. इधर टैंकर को हटाने के बाद पुलिस ने यातायात को बहाल करवाया. 


Reporter-Akhilesh Sharma


ये भी पढ़ें- ख्वाजा गरीब नवाज दरगाह खादिम की गिरफ्तारी पर दरगाह दीवान ने पीएम मोदी से की ये अपील


अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें