Dungarpur: डूंगरपुर जिले के बिछीवाडा थाना क्षेत्र के एनएच-48 पर लहणा घाटी में एक ट्रॉला अनियंत्रित होकर पलट गया, ट्रॉले में चीनी की बोरियां भरी हुई थीं, जिससे बोरिया बिखर गईं, वहीं, हादसे में ट्रोला चालक की मौत हो गई और खलासी मौके से फरार हो गया. इधर परिजनों के आने के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सफाई कर्मचारी संगठन अध्यक्ष को EO बोले - मैं आपको अध्यक्ष नहीं मानता, आप बाहर जाइए


डूंगरपुर जिले के बिछीवाड़ा थाने के रतनपुर चौकी इंचार्ज गजराज सिंह ने बताया की बीती रात के समय एक ट्रोला उदयपुर की ओर से अहमदाबाद जा रहा था. इस दौरान नेशनल हाइवे 48 पर बिछीवाड़ा थाने से आगे निकलते ही लेहणा घाटी में ट्रोला अनियंत्रित होकर पलट गया. ट्रोले में भरी चीनी की बोरिया भी बिखर गई एक्सीडेंट में ट्रोले का ड्राइवर मुकेश मीणा (32) निवासी बूंदी गंभीर रूप से घायल हो गया. जबकि खलासी मौके से भाग गया. घटना की सूचना पर रतनपुर चौकी से हेड कांस्टेबल गजराज सिंह, कांस्टेबल श्यामलाल मौके पर पहुंचे.


क्या है ग्रेप नियम, जिससे 6 हजार कंपनियों के सामने खड़ा हो गया बंद होने का संकट


पुलिसकर्मियो ने घायल चालक मुकेश मीणा को मौके से उठाकर डूंगरपुर जिला अस्पताल पहुंचाया. जिला अस्पताल में डॉक्टर ने जांच के बाद चालक मुकेश को मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने शव को डूंगरपुर जिला अस्पताल की मोर्चरी में शिफ्ट करवाया. वहीं, पुलिस ने मृतक के परिजनों का पता लगाते हुए उन्हें घटना की जानकारी दी. इधर सुचना मिलने के बाद परिजन बूंदी से डूंगरपुर के लिए रवाना हुए़. दोपहर बाद परिजनों के बूंदी से आने पर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द किया.


Reporter- Akhilesh Sharma