डूंगरपुर: गामडी अहाडा और पाल देवल के ग्रामीणों ने विधायक गणेश घोगरा किया अभिनंदन, सीएम ने की पंचायत समिति की घोषणा
Dungarpur News: जिले के गामडी अहाडा और पाल देवल गांव के ग्रामीण आज डूंगरपुर शहर में विधायक गणेश घोगरा के निवास पहुंचे. जहां पर दोनों ही गांव के ग्रामीणों ने सीएम अशोक गहलोत द्वारा गामडी अहाडा और पाल देवल में पंचायत समिति की घोषणा करने पर विधायक गणेश घोगरा का अभिनंदन करते हुए आभार जताया.
Dungarpur News: जिले के गामडी अहाडा और पाल देवल गांव के ग्रामीण आज डूंगरपुर शहर में विधायक गणेश घोगरा के निवास पहुंचे. जहां पर दोनों ही गांव के ग्रामीणों ने सीएम अशोक गहलोत द्वारा गामडी अहाडा और पाल देवल में पंचायत समिति की घोषणा करने पर विधायक गणेश घोगरा का अभिनंदन करते हुए आभार जताया. इधर दोनों जगह पंचायत समिति खुलने पर क्षेत्रीय जनता को काफी लाभ मिलेगा.
प्रदेश के सीएम अशोक गहलोत ने डूंगरपुर जिले के थाणा गांव के दौरे के दौरान डूंगरपुर विधायक गणेश घोगरा की मांग पर गामडी अहाडा और पाल देवल में पंचायत समिति बनाने की घोषण की थी. इसी के तहत आज गामडी अहाडा और पाल देवल गांव के ग्रामीण डूंगरपुर विधायक गणेश घोगरा के सरकारी निवास पर पहुंचे. जहां पर दोनों ही गांवों के ग्रामीणों ने डूंगरपुर विधायक गणेश घोगरा का पंचायत समिति की घोषणा करवाने पर फूल माला व साफा पहनाकर अभिनंदन किया.
ये भी पढ़ें- सीकर: 60 CCTV फुटेज खंगालने के बाद दिखा असली चोर, गोदाम से पान मसाला व सुपारी से भरी पिकअप ले उड़ा था
वहीं सीएम व विधायक का आभार जताया, इधर इस मौके पर विधायक गणेश घोगरा ने बताया कि गामडी अहाडा पंचायत बिछीवाडा पंचायत समिति और पाल देवल डूंगरपुर पंचायत समिति में आती है. दोनों ही पंचायतो की दूरी पंचायत समितियों से दूर पड़ती है. जिसके चलते लोगों को अपने कार्यों के लिए वहा जाने के लिए परेशानी का सामना करना पड़ता था. लेकिन सीएम ने अब दोनों जगह पंचायत समिति की घोषणा करके वहा के लोगो को बड़ी राहत दी है. वहीं उन्होंने बताया की इतना ही नहीं सीएम अशोक गहलोत ने इससे पहले गामडी अहाडा और पाल देवल को तहसील और एक-एक कॉलेज की भी सौगात दी है.