Dungarpur News: डूंगरपुर जिले में पुलिस विभाग की ओर से स्कूली बच्चों को जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. जिसके तहत डूंगरपुर जिले की साबला, आसपुर, चौरासी, चितरी, वरदा, रामसागडा थाना पुलिस की ओर से विभिन्न स्कूलों में जागरूक कार्यक्रम आयोजित किये गये. इस दौरान पुलिस की ओर से स्कूली बच्चो को गुड टच बेड टच, पोक्सो एक्ट व सड़क सुरक्षा की जानकारी दी गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बांसवाडा रेंज आईजी एस परिमला और डूंगरपुर एसपी कुंदन कवरिया के निर्देश पर डूंगरपुर जिले में स्कूली बच्चों को जागरूक करने का काम किया जा रहा है. जिसके तहत आज साबला थाना पुलिस, आसपुर, चौरासी, चितरी, रामसागडा और वरदा थाना पुलिस की ओर से अपने-अपने क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये गए. इस मौके पर थानाधिकारियों व पुलिस के जवानो ने स्कूली बच्चो को गुड टच बेड टच, पोक्सो एक्ट के बारे में बताया. साथ ही किसी के द्वारा बेड टच करने पर उसकी शिकायत अपने शिक्षको, परिजन और पुलिस से करने के प्रति जागरूक किया गया. वही इसके साथ ही बच्चो को सड़क सुरक्षा की जानकारी दी गई. इसके साथ ही बाल विवाह सहित बाल अधिकारों के बारे में जागरूक किया गया.  


ये भी पढ़ें- 


स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मारा छापा, मिलावटी सरसों के तेल बनाने वाले गोदाम का खुलासा


पर्यावरण संरक्षण को लेकर वन विभाग की टीम अलर्ट मोड पर, 4 तस्करों को किया डिटेन