Sagwara: डूंगरपुर जिले में विश्व योग दिवस मनाया गया. इस मौके पर जिला मुख्यालय से लेकर उपखंड, ब्लॉक और पंचायत मुख्यालय तक योग दिवस मनाते हुए योगाभ्यास किया गया. इसी के तहत सागवाड़ा में महिपाल खेल मैदान में आयुर्वेद विभाग और पतंजलि योग समिति की ओर से योग दिवस मनाते हुए लोगों को योगाभ्यास करवाया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज पूरा विश्व योग दिवस मना रहा है. इसी के तहत डूंगरपुर जिले में भी शहर से लेकर देहात तक योग दिवस मनाते हुए योगाभ्यास किया गया. वहीं, लोगों को योग का महत्व बताया गया. डूंगरपुर जिला मुख्यालय, सागवाड़ा उपखंड मुख्यालय सहित सभी पंचायत मुख्यालयो पर योग दिवस मनाया गया. इसी के तहत सागवाड़ा नगर के महिपाल खेल मैदान में राजकीय आयुर्वेद विभाग व पतंजलि योग समिति के तत्वाधान में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया. सुबह में तहसीलदार मयूर शर्मा, योग शिक्षक अनिल वाड़ेल, आयुर्वेद चिकित्सक डॉ ललित स्वर्णकार, नगीन जैन, सीबीईओ भेमजी खांट, प्रधान ईश्वर लाल सरपोटा भगवान धन्वंतरि की तस्वीर पर माल्यार्पण कर योग दिवस का शुभारंभ किया.


इस दौरान गायत्री परिवार के भूपेंद्र पंड्या ने योग का जीवन मे महत्व और योग क्रियाओं से शारीरिक व मानसिक लाभ के बारे में विस्तृत जानकारी दी. जिसके बाद योग प्रशिक्षक अनिल वाड़ेल ने प्रोटोकॉल के अनुसार मिनट मिनट विभिन्न योगाभ्यास कराया गया. इस दौरान योग प्रशिक्षक ने योग क्रियाओं के विभिन्न आसनों का योगाभ्यास करवाते हुए एक-एक क्रिया के फायदों कर बारे में लोगो को जानकारी दी. इस दौरान पूर्व विधायक अनिता कटारा, पूर्व पालिका अध्यक्ष सत्यनारायण सोनी, तहसीलदार मयूर शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने भी योगाभ्यास किया. इस मौके पर आयुर्वेद विभाग की ओर से सभी को प्रतिदिन योगाभ्यास की शपथ भी दिलाई गई.


Reporter: Akhilesh Sharma


यह भी पढ़ें: प्रतापगढ़ में जमीनी विवाद को लेकर आपसे में भीड़े दो पक्ष, दो लोगों की चाकू से गोदकर हत्या


अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें