Bhavya bishnoi- IAS Pari bishnoi wedding: राजस्थान के झीलों का शहर उदयपुर फिर से एक बार हाईप्रोफाइल शादी का गवाह बनने जा रहा है. लेकिन इस बार यह शादी पहले की शादियों से थोड़ी अलग होने वाली है, क्योंकि शादी होने के बाद इसके रिसेप्शन का दौर काफी लंबा चलेगा. वो भी एक राज्य नहीं बल्कि तीन तीन राज्यों में इस शादी का रिसेप्शन दिया जाएगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें-  राजस्थान के इन जिलों में तापमान 10 डिग्री के नीचे आया, माउंट आबू में लगातार जीरो पर टेम्प्रेचर


यह शादी होने वाली दो हाईफ्रोफाइल  फैमिली के बीच. बता दें कि हरियाणा के पूर्व मुख्य मंत्री चौधरी भजनलाल के पौत्र और आदमपुर से बीजेपी विधायक भव्य बिश्नोई शादी का दिल राजस्थान की रहने वाली आईएएस परी बिश्नोई से  शादी कर रहे हैं. यह शादी 22 दिसंबर को  झीलों की नदरी उदयपुर में होगी. 
 इस शादी का गवाह बनने के लिए परिवार की तरफ से तकरीबन तीन लाख से ज्यादा मेहमानों को न्योता दिया जा रहा है. जिसका काम अभी जारी है. 


22 दिसंबर को शादी होने के बाद तीन राज्यों  नई दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान में इसके रिसेप्शन का दौर चलेगा. क्योंकि भव्य बिश्नोई के दादा हरियाणा के पूर्व मुख्य मंत्रीचौधरी भजनलाल रहे है.  इनमें अलग-अलग मेहमान शामिल होंगे. वहीं नई दिल्ली में  होने वाले प्रोग्राम में केंद्रीय मंत्री और वीवीआईपी लोग शामिल होंगे. इसमें पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई ने हिसार के आदमपुर में 55 गावों का दौरा कर लोगों को बेटे की शादी का निमंत्रण दिया.


शादी का न्योता देते हुए  उन्होंने कहा कि 'मेरी शादी के वक्त मेरे पिता हरियाणा भाजपा नेता कुलदीप बिश्नोई ने आदमपुर के गांवों में न्योता देने गए थे. पूरा आदमपुर मेरा परिवार है. मैं भी अपने पिता की तरह अपने बेटे की शादी का न्योता देने यहां आया हूं.


भव्य और परी बिश्नोई की उदयपुर में 22 को शादी, इन 3 राज्यों में रिसेप्शन
मिली जानकारी के मुताबिक, 22 दिसंबर को उदयपुर में शादी के बाद पहला रिसेप्शन राजस्थान के पुष्कर में 24 दिसंबर को होगा. इसके बाद हिसार जिले के आदमपुर में 26 दिसंबर को रिसेप्शन होगा. इसमें डेढ़ लाख से ज्यादा लोगों के पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है. सबसे आखिर में 27 दिसंबर को नई दिल्ली में रिसेप्शन होगा. इस रिसेप्शन में केंद्रीय मंत्रियों, बीजेपी के कई नेताओं सहित वीआईपी मेहमानों के शामिल होंगे. शादी को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं.


पहले सिक्किम, अब हरियाणा में तैनात है परी 
 राजस्थान की रहने वालीं आईएएस परी बिश्नोई पहले सिक्किम में एसडीएम के पद पर कार्यरत थी. हाल ही में कुछ महीने पहले परी को हरियाणा कैडर मिला है. वहीं बात अगर बीजेपी MLA भव्य बिश्नोई की करें तो उन्होंने साउथ ऑक्सफोर्ड से डिग्री हासिल की है.


मई में हुई थी इंगेजमेंट
बीजेपी विधायक भव्य बिश्नोई और आईएएस परी बिश्नोई की इसी साल मई में इंगेजमेंट हुई थी. इस इंगेजमेंट में दोनों परिवार के लोगों के अलावा कुछ खास मेहमान शामिल हुए थे.


सात दिन पहले चढ़ा देंगे कढ़ाई
अनाज मंडी के सभी शेड बुक किए गए हैं. सात दिन पहले ही कढ़ाई चढ़ा देंगे. बिश्नोई समाज की पसंद कढ़ी, हलवा, लड्डू, जलेबी, चावल, छोले, मटर पनीर सहित अन्य तरह के पकवान बनाए जाएंगे. करीब दो हजार से अधिक कारीगर खाना बनाने के लिए लगाए जाएंगे. समारोह में वीआईपी लोगाें के लिए अलग से निमंत्रण दिए जाएंगे.


ये भी पढ़ें- Gogamedi Murder Case: स्कूटी सवार हेमराज खटीक अब भी जिंदगी और मौत के बीच लड़ रहा जंग, पत्नी बेटी लगा रही न्याय की गुहार, सुध लेने वाला कोई नहीं