Salaar Teaser Out: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के दमदार एक्टर और सुपरस्टार प्रभास की अपकमिंग फिल्म 'सालार' का टीजर रिलीज हो चुका है. सालार फिल्म के टीचर ने आते ही सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है. ट्विटर से लेकर सब जगह 'सालार' के ही टीजर कि चर्चाएं हो रही हैं. सोशल मीडिया पर 'सालार' का टीजर आग की तरह वायरल हो रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सालार का टीजर इतना ज्यादा दमदार है कि उसे देखने के बाद आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. बताया जा रहा है कि यह फिल्म दो हिस्सों में रिलीज होगी, जिसके पहले पार्ट का नाम सालार सीजफायर रखा गया है और इसी का टीजर रिलीज किया गया है. बता दें कि इस फिल्म को केजीएफ निर्देशक प्रशांत नील ने किया है.


यह भी पढ़ें- कम कपड़ों के लिए उर्फी-सोफिया बेवजह बदनाम, शर्लिन चोपड़ा की बोल्डनेस मचा रही बवाल


प्रशांत नील के डायरेक्शन में बनी सुपर स्टार प्रभास स्टारर 'सालार' पार्ट वन के सीजफायर के मोस्ट अवेटेड टीजर को आउट कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि फिल्म को लेकर पहले से ही निर्माता कुछ अलग करना चाहते थे. ऐसे में उन्होंने सुबह 5:12 पर टीजर के आने का अनाउंसमेंट किया था. इसके चलते दर्शक काफी एक्साइटेड थे. बता दें कि फिल्म KGF 2 में 5:12 पर हीरो समंदर में डूब जाता है और 'सालार' का टीजर उसी समय रिलीज करना भी इन दोनों फिल्मों के बीच एक कनेक्शन की कहानी बता रहा है. फिल्म 'सालार' और केजीएफ का आपस में क्या कनेक्शन है, इसके बारे में कोई कुछ नहीं जानता है लेकिन 'सालार' का टीजर देखने के बाद आपको केजीएफ की याद जरूर आ जाएगी. 



टीजर में दिखी कुछ ऐसी चीजें 
'सालार' में दमदार एक्शन फैंस को देख मिलने वाला है. सालार के टीजर में आप एक्टर टीनू आनंद को ढेर सारे गुंडों के बीच में देखेंगे. सारे गुंडे बंदूकों से लैस होते हैं. वह कुछ कह रहे होते हैं कि तभी प्रभास की झलक दिखाई देती है जो कि जोरदार एक्शन करते नजर आते हैं. इसके बाद एक्टर पृथ्वीराज का लुक भी रिवील किया जाता है. टीजर देखकर फिल्म के करोड़ों कमाने के आसार नजर आ रहे हैं.