Athar Aamir Khan and Mehreen Qazi : आईएएस टीना डाबी के पूर्व पति अतहर आमिर खान आखिरकार अपनी मंगेतर डॉक्‍टर महरीन काजी संग शादी के बंधन में बंध गए हैं. ये शादी शनिवार को श्रीनगर में हुई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सोशल मीडिया पर शादी से पहले से ही डॉक्टर महरीन काजी की तस्वीरें और वीडियो छाये हुए थे और बस निकाह की तस्वीरों का फैंस इंतजार कर रहे थे. निकाह की कई तस्वीरों के बीच इस कपल का एक वीडियो वायरल है जिसमें अतहर आमिर खान उन शर्तों पर साइन करते हुए नजर आ रहे हैं जिसे महरीन काजी निकाह में रखी थी. 


ये भी पढ़ें : IAS Athar Aamir Wedding: क्या आज ही बजेगी अतहर आमिर और महरीन के निकाह की शहनाई, वायरल हो रहा यह शानदार वीडियो


क्या है 'इंगेजमेंट कॉन्ट्रैक्ट' में खास ?
जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें अतहर कॉन्ट्रैक्ट पर साइन कर रहे हैं. कॉन्ट्रैक्ट देखकर जब अतहर पूछते हैं कि क्या सच में इस पर साइन करना है तो वहां मौजूद लोग हंसने लगते हैं. आपको बता दें कि कपल की सगाई इसी साल जुलाई में हुई थी. इस इंगेजमेंट कॉन्ट्रैक्ट पर तीन शर्ते लिखी गयी हैं.


पहली शर्त- अतहर को हमेशा मानना होगा कि महरीन हर बार सही हैं. 
दूसरी शर्त- साल में 2-3 बार महरीन को विदेश घुमाने ले जाना होगा. 
तीसरी शर्त- महरीन जब जहां जो भी चाहे उसे खरीद कर अतहर देंगे. 


ये भी पढ़ें : Bigg Boss 16 : राजस्थान की शकीरा और बोल्ड डांसर गोरी नागोरी की बिग बॉस 16 में एंट्री, सलमान के साथ लगाये ठुमके


आपको बता दें कि अतहर आमिर और महरीन काजी ने एक अक्टूबर 2022 को श्रीनगर में शादी की है. इस दौरान पूरे वेडिंग वेन्यू को दुल्‍हन की तरह सजाया गया था. यहीं से महरीन काजी की तस्वीरें शादी के पहले सामने आ गयी थी. फोटोशूट करने वाले स्टूडियो के इंस्टाग्राम पेज से कुछ तस्वीरें और वीडियोज वायरल हो चुके है. फिलहाल शादी की तस्वीरों का इंतजार बाकी है. वहीं इससे पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से महरीन काजी ने कई तस्वीरे शेयर की थी.