Oscar Award 2023 में बजा नाटू-नाटू का डंका, यहां जानिए विजेताओं की पूरी लिस्ट
95वें अकैडमी अवॉर्ड शो में हॉलीवुड समेत तमाम बॉलीवुड के सितारे भी रेड कार्पेट पर अपने जलवे बिखेर रहे हैं. SS राजामौली की फिल्म RRR के नाटू-नाटू गाने ने एक बार फिर से ओरिजिनल सॉन्ग होने का तमगा पाकर ऑस्कर अवार्ड 2023 हासिल कर लिया है.
Oscar 2023 Winners List: मनोरंजन जगत से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन बेहद ही खास है. एंटरटेनमेंट की दुनिया के सबसे बड़े अवॉर्ड्स माने जाने वाले ऑस्कर अवार्ड का अनाउंसमेंट हो चुका है. इसके साथ ही किस फिल्म को किस कैटेगरी के लिए कौन सा अवॉर्ड दिया गया है, इसकी पूरी लिस्ट भी आउट हो चुकी है. डॉल्बी थिएटर में कार्यक्रम का शानदार आगाज हुआ, जहां पर सारे अवॉर्ड दिए जा रहे हैं.
पूरी दुनिया के लोग इस ऐतिहासिक अवॉर्ड को जीतने वालों की लिस्ट से रूबरू होना चाहते हैं. 95वें अकैडमी अवॉर्ड शो में हॉलीवुड समेत तमाम बॉलीवुड के सितारे भी रेड कार्पेट पर अपने जलवे बिखेर रहे हैं. SS राजामौली की फिल्म RRR के नाटू-नाटू गाने ने एक बार फिर से ओरिजिनल सॉन्ग होने का तमगा पाकर ऑस्कर अवार्ड 2023 हासिल कर लिया है.
यह भी पढ़ें- दुल्हन की सहेलियों की हरकत देख भड़क उठा दूल्हा, लोग बोले- जयमाला में ऐसा कैसे कर सकतीं
बता दें कि दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कारों में से ऑस्कर अवार्ड एक है. बेस्ट इंडियन शॉर्ट फिल्म का ऑस्कर अवॉर्ड एलीफेंट व्हिस्पर्स को मिला है. इसके साथ ही हम आपको ऑस्कर अवार्ड 2023 के विनर्स की पूरी लिस्ट दिखाते हैं-
बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग - 'नाटू नाटू'
बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म - 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स'
बेस्ट एनिमेटेड फीचर फिल्म - 'गिलर्मो डेल टोरो की पिनोचियो'
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर - के हुई क्वान (फिल्म 'एवरीवेयर एवरीवेयर ऑल एट वंस')
बेस्ट डाक्यूमेंट फीचर फिल्म अवॉर्ड - 'नवलनी'
बेस्ट लाइव एक्शन शार्ट फिल्म अवॉर्ड - 'एन आयरिश गुडबाय'
बेस्ट सहायक अभिनेत्री का पुरस्कार - जेमी ली कर्टिस (फिल्म 'एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस')
बेस्ट हेयर एंड मेकअप अवॉर्ड - द व्हेल
बेस्ट सिनेमेटोग्राफी पुरस्कार - जेम्स फ्रेंड (ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट)
बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन का अवॉर्ड - रूथ ई. कार्टर
बेस्ट अंतर्राष्ट्रीय फिल्म का पुरस्कार - ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट
सर्वश्रेष्ठ संगीत ओरिजिनल पुरस्कार - वोल्कर बर्टेलमैन (ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट)
सर्वश्रेष्ठ फिल्म एडिटिंग पुरस्कार - पॉल रोजर्स (एवरीवेयर एवरीवेयर ऑल एट वंस)
यह भी पढ़ें- मिथुन चक्रवर्ती की बहू मदालसा ने पार की बोल्डनेस की हद, टॉप सरकाकर खिंचवाए फोटोज
आपको बता दें कि फिल्म आर.आर.आर का रिलीज के बाद से ही डंका बज रहा है. बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक इस फिल्म की चर्चा है. पहले भी कई अवॉर्ड जीत चुकी फिल्म RRR के गाने नाटू-नाटू ने 95TH ऑस्कर अवॉर्ड में लोगों को स्टैंडिंग ओवेशन देने पर मजबूर कर दिया. इस गाने की एनर्जी और परफॉरमेंस देख कार्यक्रम के दौरान सबने जमकर तालियां बजाईं.