प्यार में TV की इन हसीनाओं के भी टूटे दिल, दिव्या अग्रवाल जल्द ही बनेगी इस बिजनेसमैन की दुल्हनिया!

Tv Actresses Who Engaged After Breakup: दिव्या अग्रवाल को हम सभी ने Bigg Boss OTT में देखा है पर अब एक्ट्रेस का वरुण सूद से ब्रेकअप हो चूका है, जिसके बाद अब उन्होंने बिजनेसमैन अपूर्व पडगांवकर संग सगाई कर ली है. आज हम आपको उन हसीनाओं के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने ब्रेकअप के बाद शादी रचाई हैं, तो चलिए देखते हैं ये लिस्ट..

रितु शर्मा Dec 06, 2022, 20:00 PM IST
1/6

दिव्या अग्रवाल का ब्रेकअप वरुण सूद से हो गया है और अब वो किसी और की हो गई हैं

दिव्या अग्रवाल को हम सभी ने Bigg Boss OTT में देखा है. वरुण सूद के साथ प्यार और क्लासेस भी देखी गई है पर दिव्या अग्रवाल ने अभी हाल ही में बिजनेसमैन अपूर्व पडगांवकर संग सगाई की है. आपको बता दें कि एक्ट्रेस का कुछ महीने पहले वरुण सूद से ब्रेकअप हुआ था और अब माना जा रहा है कि दिव्या जल्द ही अपूर्व पडगांवकर से शादी भी कर लेंगी.

2/6

अनीता हसनंदानी ने भी खाई है प्यार में धोखा

टीवी एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी एक समय पर टीवी का काफी बड़ा नाम हुआ करती थीं. अनीता हसनंदानी का अफेयर अनीता एजाज से रहा. इन दोनों की लव स्टोरी काफी चर्चा में रही थी, लेकिन दोनों का प्यार अधूरा रहा गया और अनीता एजाज से ब्रेकअप होने के बाद अनीता ने बिजनेसमैन रोहित रेड्डी संग शादी की और आज वो दोनों काफी खुश हैं और उनका एक बीटा भी है.

 

3/6

टीवी एक्ट्रेस गौहर खान का नाम भी दिल टूटने के लिस्ट में शामिल है

टीवी एक्ट्रेस गौहर खान का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. गौहर खान और कुशाल टंडन का अफेयर काफी चर्चा में रहा था. दोनों की लव स्टोरी सलमान खान शो बिग बॉस 7 से शुरू हुई थी, लेकिन अफसोस इन दोनों का अफेयर ज्यादा दिन तक नहीं चल पाया और ब्रेकअप हो गया. इसके बाद गौहर खान जैद दरबार से साल 2020 में शादी कर ली.

 

4/6

सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाली एक्ट्रेस रुबीना दिलैक ने भी प्यार में खाएं हैं धोखे

टीवी की सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाली एक्ट्रेसेस में से एक रुबीना दिलैक ने भी प्यार में धोखा खाने के बाद शादी रचाई थी. रुबीना दिलैक और अविनाश सचदेवा प्रेम कहानी काफी लंबी चली, लेकिन कुछ समय बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया, जिसके बाद रुबीना दिलैक ने साल 2018 में अभिनव शुक्ला से शादी की. अब अपनी और अभिनव शुक्ला की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं.

 

5/6

क्यूट एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी भी इस दर्द से गुजर चुकी हैं

टीवी की सबसे क्यूट एक्ट्रेसेस में से एक दिव्यांका त्रिपाठी ने विवेक दहिया संग शादी रचाई है. आपको बता दें कि विवेक दहिया से शादी करने से पहले एक्ट्रेस ने शरद मल्होत्रा को डेट किया था, जो काफी लम्बे समय तक चला भी था, लेकिन इन दोनों का कुछ समय के बाद ब्रेकअप हो गया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्ट्रेस शरद से शादी करना चाहती थी, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया, जिसकी वजह से दोनों अलग हो गए.

6/6

काम्या पंजाबी का भी टूटा है दिल

टीवी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी और करण पटेल के लव स्टरी के बारे में एक समय पर खूब चर्चा होती थी. खबरों के मुताबिक करण पटेल ने काम्या पंजाबी को प्यार में धोखा दिया था, जिसके बाद इन दोनों का ब्रेकअप हो गया. इसके बाद काम्या पंजाबी ने शलभ डांग संग शादी कर ली थी और आज वो खाफी खुश हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link