बोल्ड अवतार में दिखीं अजय-काजोल की बेटी न्यासा देवगन, फोटोज देख लोग बोले- DDLJ 2 में आने वाली क्या

Nysa Devgn Photos: आजकल स्टार किड्स में सबसे ज्यादा बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन और चुलबुली एक्ट्रेस काजोल की लाडली नीसा देवगन के ही चर्चे बने हुए हैं. कभी एयरपोर्ट पर तो कभी पार्टी, इस समय नीसा देवगन के लुक के चर्चे सोशल मीडिया में खूब छाए हुए हैं. कुछ समय पहले जब नीसा देवगन ने सिल्वर गाउन में अपने ग्लैमरस अंदाज से लोगों को घायल किया तो उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया में तैरने लगीं.

संध्या यादव Apr 11, 2023, 13:14 PM IST
1/5

नीसा को देखते रह गए लोग

नीसा की तस्वीरें देखकर लोगों ने उन्हें काजोल की कॉपी कह दिया. बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन और काजोल की बेटी नीसा देवगन अक्सर ही पर्सनल लाइफ में पार्टीज और अपने लुक्स को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं. बीते दिनों मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर के उद्घाटन में जब नीसा देवगन पहुंची तो हर किसी की निगाहें उन्हीं पर टिक गई.

 

2/5

सबका ध्यान नीसा की ड्रेस ने खींचा

नीसा के स्टाइलिश लुक ने सबके ध्यान को अपनी ओर जमकर खींचा. नीसा की तस्वीरें देखकर उनके फैंस के दिल धड़क उठे हैं. मुकेश अंबानी के कल्चरल सेंटर के उद्घाटन में पहुंची नीसा देवगन को देखकर लोगों के मुंह खुले के खुले रह गए.

3/5

फैंस के दिलों पर छुरियां चला दीं

सिल्वर कलर के फेदर बने गाउन में नीसा देवगन बेहद ही खूबसूरत लग रही थी. उनका लुक काफी ग्लैमरस लग रहा था. कंधों पर डाले हुए दुपट्टे में निशा देवगन एकदम प्रिंसेस लग रही थी. साइट कट गाउन और डीप नेक में नीसा देवगन की तस्वीरें उनके फैंस के दिलों पर छुरियां चला रही थी. ओपन हेयर स्टाइल और बीच की मांग निकाले हुए नीसा ने लुक को माथापट्टी से कंप्लीट किया था, जो कि उनके लुक में चार चांद लगा रहा था.

4/5

नीसा और काजोल ने बिखेरे जलवे

नीसा ने इस दौरान नो ज्वेलरी लुक और न्यूड मेकअप कर रखा था. पार्टी में पहुंची नीसा देवगन ने मां काजोल के साथ मिलकर जमकर फोटोज खिंचवाईं. इस दौरान काजोल ने सफेद एंब्रॉयडरी वाला सूट पहन रखा था, जिसमें वह काफी प्यारी लग रही थी. रेड कार्पेट पर नीसा और काजोल के जलवे देखकर उनके फैंस के दिल धड़क उठे.

5/5

काजोल हुई अपसेट

बता दें कि नीसा देवगन अक्सर ही अपने एटीट्यूड को लेकर के यूजर्स के बीच में ट्रोल होती रहती हैं. इस बार भी इवेंट में कुछ ऐसा ही हुआ. काजोल ने नीसा से सोलो पिक्चर क्लिक करवाने के लिए कहा था लेकिन नीसा ने मना कर दिया. इसके चलते काजोल थोड़ा अपसेट हो गई थी.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link