6 फरवरी को जैसलमेर के इस शाही होटल में शादी रचाएंगे कियारा-सिद्धार्थ, तैयारियां पूरी

Jaisalmer News: आथिया शेट्टी और केएल राहुल के बाद पूरे बॉलीवुड की निगाहें सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी पर टिकी हैं. हर कोई इस सेलिब्रिटी जोड़ी को सात फेरों के बंधन में बंधते देखने के लिए बेकरार है. इस जोड़ी ने भले ही कुछ न बोला हो लेकिन पूरी मीडिया जगत में इस शादी के रॉयल वेन्यू से लेकर रिसेप्शन वेन्यू तक की खबरें फैल चुकी हैं. शादी में आने वाले गेस्ट्स के बारे में भी चर्चाएं छाई हुई हैं.

संध्या यादव Feb 02, 2023, 13:00 PM IST
1/8

6 फरवरी को होनी है शादी

Kiara advani-Siddharth marriage in royal hotel of Jaisalmer on February 6 photos viralKiara advani-Siddharth marriage in royal hotel of Jaisalmer on February 6 photos viral

माना जा रहा है कि जैसलमेर में होने जा रही इस बी-टाउन की शादी के लिए रॉयल तैयारियां पूरी जोरों पर हैं. खबरें यह भी हैं कि यह खूबसूरत जोड़ी 6 फरवरी को सात जन्म तक साथ निभाने की कस्में खाकर अग्नि के फेर लेगा. हल्दी और मेंहदी की भी तारीखें फिक्स हो चुकी हैं.

 

2/8

परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में शादी के बंधन में बंधेगा

Kiara advani-Siddharth marriage in royal hotel of Jaisalmer on February 6 photos viralKiara advani-Siddharth marriage in royal hotel of Jaisalmer on February 6 photos viral

मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार, यह जोड़ा परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में शादी के बंधन में बंधेगा. इसमें 125 मेहमानों के शामिल होने की बात सामने आ रही है. बता दें कि यह जोड़ा लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहा था और फाइनली यह अब हमेशा के लिए एक होने जा रहा है.

 

3/8

जैसलमेर में शाही होटल सूर्यगढ़ पैलेस को बुक किया गया

Kiara advani-Siddharth marriage in royal hotel of Jaisalmer on February 6 photos viralKiara advani-Siddharth marriage in royal hotel of Jaisalmer on February 6 photos viral

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी के लिए राजस्थान के जैसलमेर में शाही होटल सूर्यगढ़ पैलेस को बुक किया गया है, जो कि फाइव स्टार है. यहां पर मेहमानों के लिए शाही इंतजाम किए गए हैं. मनोरंजन के लिए कठपुतली शो होने की भी खबर आ रही है.

 

4/8

राजस्थान के स्वाद को चखेंगे मेहमान

होटल सूर्यगढ़ में हो रही सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शाही शादी में व्यंजन भी बेहद लजीज होने वाले हैं. माना जा रहा है कि इसमें मेहमान पूरे देश के सबसे बेस्ट खाने और राजस्थान के स्वाद को चखेंगे.

 

5/8

शादी में हाई प्रोफाइल मेहमान शामिल होंगे

बताया जा रहा है कि कियारा और सिद्धार्थ की शाही शादी में मेहमानों को लाने-ले जाने के लिए लग्जरी गाड़ियों जैसे जगुआर, बीएमडब्ल्यू और मर्सिडीज का नाम शामिल है. इस शाही शादी में हाई प्रोफाइल मेहमान शामिल होंगे. सिद्धार्थ मल्होत्रा खुद इंतजामों को देख रहे हैं.

 

6/8

मेहमान ऊंट की सवारी का भी लुत्फ उठा सकेंगे

मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार, सूर्यगढ़ होटल में मेहमान ऊंट की सवारी का भी लुत्फ उठा सकेंगे. इस शाही शादी के लिए 84 कमरे बुक किए गए हैं. शादी का हर दिन का खर्च करीब 1 से 2 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. पैलेस को 4 से 8 फरवरी तक के लिए बुक कर लिया गया है.

 

7/8

देखें शाही होटल की शाही तस्वीरें

8/8

देखें शाही होटल की शाही तस्वीरें

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link