Jaipur: कहते हैं कि पुलिस के ऊपर कई जिम्मेदारियां होती हैं. वह न केवल गुंडे-मवालियों से निपटती है बल्कि कई बार जान पर खेलकर आमजन की रक्षा भी करती है. पुलिस पर आए दिन गलत तरीके से पेश आने और घूस खाने के इल्जाम भी लगते रहते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कहते हैं कि पुलिस की नौकरी काफी सहनशील होती है. महीनों घर से दूर रहने वाले पुलिसकर्मी आए दिन लोगों की बदतमीजी और शैतानियों का सामना करते हैं. आमजन का रक्षक होने के चलते वह न तो पीट सकते हैं और न ही कुछ और कर सकते. हाल ही में सोश मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक पुलिसवाले को एक लड़का ऐसे चिढ़ा रहा है कि वहां पर पुलिस को शांत रहना पड़ जाता है.


यह भी पढे़ं- Video: नोरा फतेही से भी अच्छा डांस करती है यह भैंस, वीडियो में देखिए मजेदार ठुमके


देखने में यह वीडियो बहुत ही मजेदार है. इसको देखकर घंटों आपकी हंसी नहीं रुकेगी. साथ ही यह भी पुलिसकर्मी के धैर्य की भी दाद देंगे. यह वी़डियो आपको हैरान करके रख देगा. 


दरअसल, वायरल हो रहे वीडियो में एक काफिले के साथ कुछ पुलिसकर्मी चल रहे हैं. देखने से लग रहा है कि पुलिस किसी अनहोनी को टालने के लिए काफिले के साथ चल रही है. काफिले के सभी लोग डांस कर रहे होते हैं कि तभी एक लड़के को पुलिस साइड में जाने के लिए कहती है लेकिन तभी वह लड़का कुछ ऐसा करता है, जिसे देखकर आपकी हंसी निकल जाएगी.



पुलिस के सामने करने लगा डांस
जैसे ही पुलिस वाला उस लड़के को साइड में आने को कहता है, वह बहुत ही फनी तरीके से डांस शुरू कर देता है. उसका यह स्टाइल हंसते-हंसते आपका पेट दुखा देगा. फनी यह लगता है कि वह पुलिसवाले की आंखों में आंखें डालकर डांस करता रहता है. रुकता ही नहीं है. पुलिसकर्मी भी धैर्य के साथ चुपचप उसके डांस को देखता रहता है.


बता दें कि यह वीडियो इंस्टाग्राम के वीडियो नेशन नाम के अकाउंट पर शेयर किया गया है. यह वीडियो को देखकर आप भी लड़के को सलाह देंगे कि क्या वह मरना चाहता है.